menu-icon
India Daily

सुपरस्टार मोहनलाल की एक्शन फिल्म 'वृषभ' को मिली नई रिलीज डेट, इस बार क्रिसमस पर होगा धमाका!

'वृषभ' एक फैंटसी एक्शन ड्रामा है, जिसमें मिथक और भव्य दृश्यों का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी भावनाओं से भरी है. यह फिल्म मलयालम, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी, यानी पूरे भारत में इसका क्रेज रहेगा. 

antima
Edited By: Antima Pal
सुपरस्टार मोहनलाल की एक्शन फिल्म 'वृषभ' को मिली नई रिलीज डेट, इस बार क्रिसमस पर होगा धमाका!
Courtesy: grab (x)

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों अपनी आने वाली पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' को लेकर काफी उत्साहित हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. पहले यह फिल्म 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब यह 25 दिसंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी. यानी इस क्रिसमस पर दर्शकों को एक शानदार तोहफा मिलने वाला है.

मोहनलाल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "कुछ कहानियां सिर्फ फिल्म नहीं, विरासत होती हैं. इस क्रिसमस, उस विरासत को दहाड़ते हुए देखिए #Vrusshabha में. एक ऐसी फिल्म जो भावनाओं, भव्यता और नियति का जश्न मनाती है. 25 दिसंबर 2025 को विश्व स्तर पर रिलीज."

मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' को मिली नई रिलीज डेट

फिल्म का निर्देशन कन्नड़ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर नंद किशोर कर रहे हैं. उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है. मुख्य भूमिका में मोहनलाल हैं, जिनके साथ शनाया कपूर, ज़हरा एस खान और रोशन मेक जैसे युवा कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं. शनाया कपूर बॉलीवुड के दिग्गज संजय कपूर की बेटी हैं और यह उनका बड़ा पैन-इंडिया डेब्यू होगा.

'वृषभ' को एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. इसके साथ ही कनेक्ट मीडिया और एवीएस स्टूडियोज भी सह-निर्माता हैं. फिल्म में भव्य सेट, शानदार विजुअल इफेक्ट्स और जोरदार एक्शन सीन्स होंगे, जो इसे एक ब्लॉकबस्टर बनाने की क्षमता रखते हैं. मोहनलाल ने इसे 'विरासत की दहाड़' कहा है, जो दर्शाता है कि फिल्म में गहराई और पैमाना दोनों होंगे.

क्रिसमस 2025 अब और भी फैंस के लिए हुआ खास

पिछले कुछ समय से फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसका टीजर भी जल्द आने की उम्मीद है. फैंस को लगता है कि यह फिल्म मोहनलाल की 'पुलिमुरुगन' और 'लूसिफर' जैसी सुपरहिट फिल्मों की तरह धमाल मचाएगी. क्रिसमस 2025 अब और भी खास हो गया है. 'वृषभ' के साथ त्योहार का मजा दोगुना होने वाला है. अगर आप फैंटसी, एक्शन और इमोशंस का तड़का पसंद करते हैं, तो इस फिल्म को अपनी लिस्ट में जरूर डाल लें.