Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. भारतीय टेलीविजन के इतिहास में अपनी खास पहचान बनाने वाले शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन में वे तुलसी वीरानी की अपनी आइकॉनिक भूमिका में वापसी कर रही हैं. इस शो ने 2000 में पहली बार प्रसारण के दौरान लाखों दिलों को जीता था और अब इसका नया सीजन 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा.
स्मृति ईरानी की फीस में बड़ा उछाल
इस बार स्मृति की फीस को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. खबरों के मुताबिक उन्हें इस शो के लिए हर दिन 14 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम मिलेगी, जिसके साथ वे भारतीय टेलीविजन की सबसे महंगी अभिनेत्री बन जाएंगी. 20 साल पहले जब यह शो पहली बार शुरू हुआ था, तब स्मृति को हर एपिसोड के लिए केवल 1,800 रुपये मिलते थे. उस समय वे अपने करियर की शुरुआत में थीं और आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं.
कभी करती थीं मैकडॉनल्ड्स में सफाई का काम
एक पुराने इंटरव्यू में स्मृति ने बताया था कि वे मैकडॉनल्ड्स में सफाई का काम करती थीं, जहां उन्हें महीने में 1,800 रुपये की तनख्वाह मिलती थी. तब एक दिन के 1,200-1,300 रुपये उनके लिए बड़ी बात थी. लेकिन अब दो दशक बाद उनकी फीस में जबरदस्त उछाल आया है. 1,800 रुपये से 14 लाख रुपये तक का यह सफर उनकी मेहनत और लोकप्रियता का सबूत है.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का यह नया सीजन एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रहा है. इस शो में स्मृति के साथ अमर उपाध्याय भी मिहिर वीरानी की भूमिका में वापसी करेंगे. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में स्मृति ने अपने पुराने अंदाज में कहा, "जरूर आऊंगी, क्योंकि 25 सालों का रिश्ता जो है." यह शो न केवल पुराने दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया लेकर आएगा, बल्कि नई पीढ़ी को भी तुलसी और वीरानी परिवार की कहानी से जोड़ेगा.