menu-icon
India Daily

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: शो का दूसरा सीजन बनाने में बिल्कुल भी राजी नहीं थी एकता कपूर, खुद बताई चौंकाने वाली वजह

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को 25 साल बाद दोबारा लॉन्च करने का ऐलान कर दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है. इस शो का नया सीजन 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा. लेकिन सवाल यह है कि आखिर 25 साल बाद इस शो को वापस लाने की जरूरत क्यों पड़ी? एकता ने एक लंबे नोट में इसकी वजह बताई और दर्शकों से भरोसा बनाए रखने की अपील की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Courtesy: social media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर ने अपने आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को 25 साल बाद दोबारा लॉन्च करने का ऐलान कर दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है. इस शो का नया सीजन 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा. लेकिन सवाल यह है कि आखिर 25 साल बाद इस शो को वापस लाने की जरूरत क्यों पड़ी? एकता ने एक लंबे नोट में इसकी वजह बताई और दर्शकों से भरोसा बनाए रखने की अपील की.

शो का दूसरा सीजन बनाने में बिल्कुल भी राजी नहीं थी एकता कपूर

एकता ने कहा कि 'क्योंकि सास...' ने भारतीय टेलीविजन को नया आयाम दिया था. इसने परिवार, रिश्तों और सामाजिक मूल्यों की कहानियां घर-घर तक पहुंचाईं. लेकिन समय के साथ दर्शकों की पसंद बदली और अब नई पीढ़ी के लिए कहानियां कहने का तरीका भी बदलना जरूरी है. एकता ने बताया कि यह नया सीजन सीमित एपिसोड्स का होगा, जो न केवल पुराने दर्शकों में नॉस्टैल्जिया जगाएगा, बल्कि नए दर्शकों को भी पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की अहमियत से जोड़ेगा. उनका मकसद घरों में सार्थक बातचीत को प्रेरित करना है.

एकता ने यह भी स्वीकार किया कि इस शो की विरासत इतनी बड़ी है कि इसे दोबारा लाने का फैसला जोखिम भरा है. कुछ प्रशंसकों को डर है कि नया सीजन पुराने जादू को फीका न कर दे. लेकिन एकता ने भरोसा दिलाया कि उनकी टीम ने कहानी को नए दौर के हिसाब से ढाला है, ताकि यह आज के दर्शकों से भी जुड़ सके. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय जैसे पुराने किरदार तुलसी और मिहिर के रूप में वापसी करेंगे, जो शो को और खास बनाएंगे.

'यह शो मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं...'

एकता ने अपने नोट में लिखा, "यह शो मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक भावना है. हम इसे पूरे दिल से बना रहे हैं." बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रहे इस शो के प्रोमो ने पहले ही दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है. अब देखना यह है कि क्या यह नया सीजन पुरानी यादों को ताजा करने के साथ नया इतिहास रचेगा.