menu-icon
India Daily

Sunjay Kapur Empire: 53 साल की उम्र में संजय कपूर का निधन, कौन संभालेगा करिश्मा कपूर के एक्स-पति के करोड़ों का बिजनेस?

Sunjay Kapur Empire: मशहूर उद्योगपति संजय कपूर का 12 जून 2025 को लंदन में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. संजय के निधन के बाद अब सवाल उठ रहा है कि उनकी 39,000 करोड़ रुपये की विशाल व्यापारिक विरासत को कौन संभालेगा?

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sunjay Kapur Empire
Courtesy: Social Media

Sunjay Kapur Empire: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और मशहूर उद्योगपति संजय कपूर का 12 जून 2025 को लंदन में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 53 साल के संजय की मृत्यु के पीछे एक चौंकाने वाली वजह सामने आई है. खबरों के मुताबिक, पोलो खेलते समय उनके गले में एक मधुमक्खी घुस गई, जिसके डंक से एलर्जी के कारण उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. इस घटना ने न केवल उनके परिवार, बल्कि व्यापारिक और बॉलीवुड जगत को भी हैरान कर दिया. संजय के निधन के बाद अब सवाल उठ रहा है कि उनकी 39,000 करोड़ रुपये की विशाल व्यापारिक विरासत को कौन संभालेगा?

संजय कपूर सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे, जिसकी स्थापना उनके पिता डॉ. सुरिंदर कपूर ने 1997 में की थी. संजय ने 2015 में अपने पिता के निधन के बाद कंपनी की बागडोर संभाली और इसे भारत, अमेरिका, चीन, मैक्सिको और सर्बिया जैसे देशों में फैलाया. कंपनी की बाजार पूंजी 2024 में लगभग 39,000 करोड़ रुपये थी. 

कौन संभालेगा संजय कपूर का बिजनेस?

संजय के असामयिक निधन के बाद उनकी कंपनी का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर चर्चा तेज हो गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, संजय की दो बहनें—सुपरना मोटवाने और मंदिरा कपूर कोइराला—इस विशाल साम्राज्य की कमान संभाल सकती हैं. सुपरना एक पत्रिका की संपादक हैं, जबकि मंदिरा सोना मंदिरा प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक हैं, जो ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स में विशेषज्ञता रखती है. हालांकि, मंदिरा और संजय के बीच “सोना' ब्रांड के उपयोग को लेकर पहले कानूनी विवाद हो चुका है.

संजय की संपत्ति

फोर्ब्स के मुताबिक, संजय कपूर की कुल संपत्ति उनकी मृत्यु के समय 1.2 बिलियन डॉलर (लगभग 10,300 करोड़ रुपये) थी. वह दुनिया के 2703वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. संजय ने तीन शादियां की थीं. उनकी दूसरी शादी करिश्मा कपूर से 2003 में हुई थी, जिसके बाद 2016 में उनका तलाक हो गया. इस जोड़े के दो बच्चे हैं—समायरा (जन्म 2005) और कियान (जन्म 2011). तलाक के बाद, संजय ने 2017 में मॉडल-एक्ट्रेस प्रिया सचदेव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा अजारियस है. 

प्रिया की पहली शादी से उनकी बेटी सफीरा को भी संजय ने गोद लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने अपने बच्चों समायरा और कियान के लिए 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड्स खरीदे थे, जिनसे हर महीने 10 लाख रुपये का ब्याज मिलता है. इसके अलावा, खार में उनका एक घर भी बच्चों के नाम किया गया था. हालांकि, यह साफ नहीं है कि संजय की संपत्ति का बंटवारा उनके चार बच्चों—समायरा, कियान, सफीरा और अजारियस—के बीच कैसे होगा. प्रिया सचदेव भी परिवार के व्यवसाय को संभालने में भूमिका निभा सकती हैं.