menu-icon
India Daily

'नो मैन डिजर्व्स यू', दिशा पटानी के जन्मदिन पर दोस्तों ने गाया ऐसा गाना कि नहीं रुकी एक्ट्रेस की हंसी, देखें वीडियो

Disha Patani Birthday Video: 13 जून 2025 को दिशा पटानी ने अपना 33वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उनकी बेस्टफ्रेंड और एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. मौनी ने दिशा के लिए एक मजेदार हैप्पी बर्थडे गाना गाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Disha Patani Birthday Video
Courtesy: Instagram

Disha Patani Birthday Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने 13 जून 2025 को अपना 33वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उनकी बेस्टफ्रेंड और एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. मौनी ने दिशा के लिए एक मजेदार हैप्पी बर्थडे गाना गाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  शनिवार, 14 जून को दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें और वीडियो साझा किए. 

एक वीडियो में दिशा केक काटती नजर आईं, जबकि मौनी उनके लिए गाना गा रही थीं. यह गाना सामान्य हैप्पी बर्थडे गाने से अलग था. मौनी ने गाया, 'हैप्पी बर्थडे दिशा, हैप्पी बर्थडे टू यू. आपके बहुत सारे बॉयफ्रेंड, कोई भी पुरुष आपके लायक नहीं है. कोई भी आपका हकदार नहीं है, बस.' इस मजेदार गाने ने सभी का ध्यान खींचा और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

मौनी की दिल छूने वाली पोस्ट

मौनी ने न केवल गाना गाकर दिशा को सरप्राइज दिया, बल्कि उनके साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें दिशा को अपनी 'सबसे अच्छी दोस्त' और 'छोटी बहन' बताया. मौनी ने लिखा, 'मेरी रहस्यमयी, आकर्षक, सबसे खूबसूरत छोटी बहन को जन्मदिन की बधाई. मेरे जीवन में धूप लाने के लिए धन्यवाद. तुम हर दिन मेरा हाल जानती हो और सबसे अच्छी दोस्त बनती हो. तुम्हारे साथ जिंदगी ज्यादा मजेदार है. मैं प्रार्थना करती हूं कि तुम्हें वह सब मिले जो तुम्हारा दिल चाहता है.'  

मौनी ने दिशा को 'आंशिक रूप से देवी और तीन-चौथाई निंजा योद्धा' कहकर उनकी तारीफ की. इस पोस्ट ने दोनों की गहरी दोस्ती को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया.

मौनी-दिशा की दोस्ती की चर्चा

पिछले कुछ महीनों से मौनी और दिशा की दोस्ती बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और मजेदार वीडियो शेयर करती हैं. फैंस उनकी इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं. चाहे सोशल मीडिया पर मजाकिया कमेंट्स हों या एक-दूसरे के लिए प्यार भरे मैसेज, दोनों की दोस्ती हर बार फैंस का दिल जीत लेती है. 

दिशा ने अपने जन्मदिन को करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाया. उनकी पोस्ट में दिखा कि वह इस खास दिन को बेहद खुशी और उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर रही थीं. फैंस ने भी दिशा को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उनकी फिटनेस, स्टाइल और अभिनय की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हुई.