menu-icon
India Daily

लगातार फ्लॉप के बाद सुनील शेट्टी के बेटे के हाथ लगी एक और फिल्म, इस बंगाली डायरेक्टर के साथ काम करेंगे अहान शेट्टी

Ahan Shetty: उभरते एक्टर अहान शेट्टी ने अपनी चौथी फिल्म साइन कर ली है, जो एक एक्शन-ड्रामा होगी. इस फिल्म को बंगाली सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर बिरसा दासगुप्ता डायरेक्ट करेंगे, और इसका निर्माण शिबाशीष सरकार और रिभु दासगुप्ता करेंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ahan Shetty
Courtesy: Social Media

Ahan Shetty: सुनील शेट्टी के बेटे और उभरते एक्टर अहान शेट्टी ने अपनी चौथी फिल्म साइन कर ली है, जो एक एक्शन-ड्रामा होगी. इस फिल्म को बंगाली सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर बिरसा दासगुप्ता डायरेक्ट करेंगे, और इसका निर्माण शिबाशीष सरकार और रिभु दासगुप्ता करेंगे. यह खबर अहान के फैंस के लिए उत्साहजनक है, जो उनकी पहली फिल्म ‘तड़प’ के बाद उनके अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए, इस फिल्म और इससे जुड़ी ताजा जानकारियों पर नजर डालें.

मीडिया सूत्र के मुताबिक, अहान शेट्टी ने बिरसा दासगुप्ता के निर्देशन में एक एक्शन-ड्रामा फिल्म साइन की है. यह फिल्म अभी बिना शीर्षक वाली है, और निर्माता जल्द ही मुख्य महिला कलाकार को अंतिम रूप देकर आधिकारिक घोषणा करेंगे. फिल्म अक्टूबर 2025 में फ्लोर पर जाएगी, जब अहान अपनी दूसरी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर लेंगे. इस प्रोजेक्ट को शिबाशीष सरकार और रिभु दासगुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो पहले ‘माइकल’, ‘टी3एन’, और ‘कोड नेम: तिरंगा’ जैसी परियोजनाओं से जुड़े रहे हैं.

अहान शेट्टी की चौथी फिल्म

बिरसा बंगाली सिनेमा में ‘शुद्दु तोमारी जोन्यो’, ‘गैंगस्टर’, और ‘ब्योमकेश ओ दुर्गो रहस्य’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. यह उनकी हिंदी सिनेमा में पहली फीचर फिल्म होगी, हालांकि वह पहले ‘माफिया’, ‘ब्लैक विडोज’, और ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ जैसे हिंदी वेब सीरीज डायरेक्ट कर चुके हैं.

शिबाशीष सरकार और रिभु दासगुप्ता इस फिल्म के निर्माता हैं. रिभु, जो बिरसा के भाई हैं, ‘टी3एन’ और ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होगी, और रिलीज की तारीख अभी तय नहीं है.

अहान शेट्टी का करियर

28 साल के अहान शेट्टी ने 2021 में साजिद नाडियाडवाला की ‘तड़प’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो तेलुगु फिल्म ‘RX 100’ का रीमेक थी. तारा सुतारिया के साथ उनकी केमिस्ट्री और अभिनय को सराहा गया, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही. इसके बाद अहान ने चार बड़े प्रोजेक्ट्स साइन किए:

  • सनकी (2026): साजिद नाडियाडवाला की म्यूजिकल-एक्शन फिल्म, जिसमें पूजा हेगड़े उनके साथ हैं. इसमें सात गाने होंगे, और यह 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी.
  • बॉर्डर 2 (2026): सनी देओल, वरुण धवन, और दिलजीत दोसांझ के साथ यह युद्ध ड्रामा 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. अहान इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
  • शाद अली की फिल्म: शाद अली के निर्देशन में एक अनाम लव स्टोरी, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी.
  • बिरसा दासगुप्ता की एक्शन-ड्रामा: यह उनकी चौथी फिल्म है, जिसकी घोषणा हाल ही में हुई.