menu-icon
India Daily

सुनील पाल के किडनैपर्स की बड़ी चाल, फिरौती के पैसे से खरीदी महंगी ज्वेलरी; CCTV फुटेज आया सामने

Sunil Pal Kidnapping Case: रिपोर्ट्स के मुताबिक, किडनैपर्स ने फिरौती के ₹6.25 लाख से ज्वैलरी खरीदी और बिल सुनील पाल के नाम पर बनवाया. पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर किडनैपर्स को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस जुड़ा CCTV फुटेज भी सामने आया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sunil Pal Kidnapping Case
Courtesy: Twitter

Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल को 2 दिसंबर को दिल्ली में किडनैप कर लिया गया था. किडनैपर्स ने उनसे ₹20 लाख की फिरौती मांगी थी, लेकिन बाद में बातचीत के बाद यह राशि ₹8 लाख तक कम कर दी गई. सुनील ने अपने दोस्तों से पैसे लेकर किडनैपर्स को ₹8 लाख की रकम दी और फिर अपनी जान बचाई.

अब एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें किडनैपर्स मेरठ के एक ज्वैलरी शॉप से फिरौती के पैसे से ज्वेलरी खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किडनैपर्स ने ₹4 लाख की ज्वेलरी सदर बाजार में और ₹2.25 लाख की ज्वैलरी लाल कुर्ती इलाके के एक अन्य शॉप से खरीदी. इसके साथ ही उन्होंने ज्वेलरी से बिल भी सुनील पाल के नाम पर बनवाए.

CCTV फुटेज आया सामने 

मुंबई पुलिस ने दोनों ज्वेलरी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और 5-6 लोगों के खिलाफ किडनैपिंग केस दर्ज किया है. पुलिस अब CCTV फुटेज के जरिए किडनैपर्स के बारे में और सुराग जुटा रही है.

कब हुआ ये हादसा?

यह घटना उस समय की है जब सुनील पाल एक इवेंट के लिए हरिद्वार जा रहे थे. उनकी पत्नी ने 3 दिसंबर को मुंबई पुलिस से उन्हें गुमशुदा घोषित किया और अगले दिन 4 दिसंबर को सुनील अपने घर लौट आए. उन्होंने पुलिस को बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें किडनैप कर लिया गया था, और मेरठ में उन्हें 2 दिन तक बंधक बना कर रखा गया.