menu-icon
India Daily

जब सुनील दत्त ने राजकुमार की निकाली थी हेकड़ी, तुरंत कर दी थी बोलती बंद; पढ़ें दिलचस्प किस्सा

क्या आप वो दिलचस्प किस्सा जानते हैं, जब राजकुमार ने सुनील दत्त से उलझने की कोशिश की और दत्त साहब ने अपनी विनम्रता से उन्हें पलभर में चुप करवा दिया? चलिए जानते हैं इस खास किस्से के बारे में.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sunil Dutt Death Anniversary
Courtesy: Pinterest

Sunil Dutt Death Anniversary: बॉलीवुड के दो बड़े सितारे सुनील दत्त और राजकुमार अपनी-अपनी शख्सियत के लिए मशहूर थे. जहां राजकुमार अपनी अकड़ और तेज आवाज के लिए जाने जाते थे, वहीं सुनील दत्त अपनी सादगी और गंभीर स्वभाव के लिए पहचाने जाते थे. राजकुमार का रौब और उनकी हेकड़ी पूरे बॉलीवुड में फेमस थी. उन्हें सेट पर अक्सर अपने को-स्टार्स के साथ बुरा बर्ताव करते देखा गया. राजकुमार का अहंकार कई बड़े स्टार्स, जैसे अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, गोविंदा और सलमान खान पर भी दिखा था.

लेकिन क्या आप वो दिलचस्प किस्सा जानते हैं, जब राजकुमार ने सुनील दत्त से उलझने की कोशिश की और दत्त साहब ने अपनी विनम्रता से उन्हें पलभर में चुप करवा दिया?

राजकुमार ने सुनिल दत्त से पूछा जवाब

एक बार एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, राजकुमार ने सुनील दत्त से मजाकिया लेकिन तंज भरे लहजे में कहा, 'दत्त साहब, आपने फिल्मों में आने से पहले क्या किया था?' इस सवाल पर राजकुमार ने खुद ही जवाब दिया, 'मैं पुलिस में सब-इंस्पेक्टर था.' इस पर सुनील दत्त ने शांत और शालीन तरीके से उत्तर दिया, 'मैं रेडियो में अनाउंसर था.' राजकुमार ने फिर अपनी स्टाइल में जवाब दिया, 'अच्छा! तो आप अनाउंसर से हीरो बन गए? कमाल है!'

सुनील दत्त ने राजकुमार को करवाया चुप

इसके बाद, सुनील दत्त ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'हां, और आप क्या करते थे फिल्मों में आने से पहले?' राजकुमार ने घमंड से कहा, 'मैं पुलिस में सब-इंस्पेक्टर था.' सुनील दत्त ने बिना किसी गुस्से के तुरंत जवाब दिया, 'वाह! तो फिर एक पुलिसवाला अब एक्टिंग कर रहा है, ये भी कमाल की बात है.' सुनील दत्त की इस विनम्र और चतुर प्रतिक्रिया ने राजकुमार को चुप करवा दिया, और उनकी हेकड़ी एक पल के लिए पूरी तरह ठंडी पड़ गई.

मुकेश खन्ना ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने भी एक और दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार शूटिंग के दौरान राजकुमार ने दूसरी तरफ मुंह करके डायलॉग बोला, जिससे सुनील दत्त को बहुत गुस्सा आया. सुनील दत्त ने तुरंत राजकुमार का कॉलर पकड़कर उनका चेहरा अपनी तरफ घुमा दिया और कहा, 'मेरी तरफ देखकर बात करो.' उस वक्त राजकुमार पूरी तरह हिल गए थे और उनके सामने सुनील दत्त की ताकत नतमस्तक हो गई थी. 

राजकुमार का निधन

राजकुमार बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने ‘तिरंगा’, ‘पाकीजा’ और ‘मदर इंडिया’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता. 3 जुलाई, 1996 को 69 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, लेकिन बॉलीवुड में उनकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी.