मुंबई: फिल्म बॉर्डर 2 के सिनेमाघरों में रिलीज होते ही अभिनेता सुनील शेट्टी ने इस फ्रेंचाइजी को लेकर अपनी भावनाओं को सार्वजनिक रूप से साझा किया है. सुनील शेट्टी ने कहा कि उनके लिए बॉर्डर कभी सिर्फ एक फिल्म नहीं रही, बल्कि यह एक जिम्मेदारी बन गई थी जिसे वह वर्षों से महसूस करते आ रहे हैं.
इस बार यह अनुभव और भी खास है क्योंकि फिल्म बॉर्डर 2 में उनके बेटे अहान शेट्टी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. सुनील शेट्टी ने इसे अपने जीवन का फुल सर्कल मोमेंट बताया है. सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें बॉर्डर और बॉर्डर 2 के दृश्य शामिल थे. वीडियो के साथ उन्होंने भावुक संदेश लिखते हुए कहा कि बॉर्डर एक ऐसी कहानी थी जो कैमरे बंद होने के बाद भी उनके भीतर जीवित रही.
उन्होंने लिखा कि वर्षों बाद अपने बेटे को वर्दी में देखना सिर्फ यादों का दोहराव नहीं, बल्कि अनुशासन, बलिदान, साहस और मौन की याद दिलाने वाला क्षण है. सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान के लिए लिखा कि यह फिल्म न तो युद्ध की महिमा दिखाने के लिए है और न ही शोहरत के लिए बनी है.
उन्होंने कहा कि यह फिल्म शांति की कीमत और सीमा पर खड़े सैनिकों के साहस की याद दिलाती है. उनके अनुसार सीमा वह जगह नहीं है जहां देश खत्म होता है, बल्कि वह जगह है जहां साहस की शुरुआत होती है.
सुनील शेट्टी ने अपने संदेश के अंत में कहा कि कुछ कहानियां पर्दे तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि पूरे देश की रीढ़ में बस जाती हैं. उन्होंने वर्दी के महत्व को कभी न भूलने की अपील की और जय हिंद जय भारत के नारे के साथ अपनी बात समाप्त की.
मूल फिल्म बॉर्डर वर्ष 1997 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था. इस फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था. फिल्म को सैनिकों के बीच भाईचारे, त्याग और देशभक्ति की सशक्त प्रस्तुति के लिए आज भी याद किया जाता है.
बॉर्डर 2 वर्ष 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और वास्तविक घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है. फिल्म को गुलशन कुमार और टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यह जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से बनाई गई है.