मुंबई: इंग्लैंड के मशहूर म्यूजिशियन यंगब्लड ने लोलापालूजा इंडिया 2026 से पहले शहर में कदम रखते ही माहौल बदल दिया है. इस हफ्ते मुंबई ने पंक रॉक अंदाज में एक जोरदार वेलकम देखा. उनका इंडिया डेब्यू ठीक वैसा ही शुरू हुआ जैसा फैंस उम्मीद कर रहे थे. जोरदार एनर्जी बिना किसी झिझक और दिल से जुड़ा हुआ. डोमिनिक रिचर्ड हैरिसन जिन्हें यंगब्लड के नाम से जाना जाता है गुरुवार 23 जनवरी को मुंबई पहुंचे.
यह उनकी भारत में पहली परफॉर्मेंस से पहले की एंट्री थी. उन्होंने अपने आने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि इंडिया मैं यहां हूं. शनिवार रात मिलते हैं. हमारी कहानी शुरू होती है. इस पोस्ट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई.
जैसे ही यंगब्लड मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले वहां मौजूद भीड़ का जोश देखने लायक था. फैंस को देखकर वह खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने खुशी में छलांग लगाई जोर से चिल्लाए और हाथ हिलाकर सबका स्वागत किया. पहली बार भारत आने की खुशी उनके चेहरे और हरकतों में साफ नजर आ रही थी.
Also Read
इसके बाद जो नजारा दिखा वह किसी आम एयरपोर्ट मोमेंट से कहीं ज्यादा था. यंगब्लड ने फैंस को गले लगाया कुछ के माथे और गाल पर किस किया. उन्होंने टी शर्ट और यहां तक कि फैंस के हाथ और बाजू पर भी ऑटोग्राफ दिए. पार्किंग एरिया के पास वह अचानक डांस करने लगे. उनकी बिना फिल्टर वाली एनर्जी ने वहां मौजूद हर किसी को और ज्यादा उत्साहित कर दिया.
एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो में यंगब्लड को कहते सुना गया कि यह बहुत क्रेजी है. इंडिया लेट्स गो. हम यहां हैं. फर्स्ट टाइम इन इंडिया नमस्ते. उनकी यह सादगी और खुले दिल से किया गया स्वागत फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
यंगब्लड का परफॉर्मेंस शनिवार 24 जनवरी को शाम 7 बजकर 30 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट तक होगा. यह शो मुंबई के मशहूर महालक्ष्मी रेसकोर्स में होने जा रहा है. फैंस लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे हैं और एयरपोर्ट पर मिली झलक ने उनकी उम्मीदों को और बढ़ा दिया है.
लोलापालूजा इंडिया 2026 अपने चौथे एडिशन के साथ 24 और 25 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है. महालक्ष्मी रेसकोर्स में होने वाले इस फेस्टिवल के गेट दोपहर 1 बजे खुलेंगे और हर दिन रात 10 बजे तक परफॉर्मेंस चलेंगी. चार स्टेज पर 40 से ज्यादा आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे और करीब 20 घंटे से ज्यादा लाइव म्यूजिक सुनने को मिलेगा.