नई दिल्ली: टीवी की इमली यानी सुम्बुल तौकीर खान जो कि आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रही है. एक्ट्रेस को पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. आज अदाकारा की काफी शानदार फैन फॉलोइंग है. हर कोई सुम्बुल को आज काफी पसंद करता है और इनके काम की भी सराहना करता है. अभिनेत्री ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस को शुरुआती समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जिसके बारे में उन्होंने बताया.
दरअसल, सुम्बुल तौकीर खान जिसको हर घर में जाना जाता है. एक्ट्रेस अभी हाल ही में 'काव्या एक अजूबा एक जुनून' में नजर आने वाली है. शो में एक्ट्रेस काव्या की भूमिका निभा रही है. अब आपको बता दें कि सुम्बुल ने अपने शुरुआती के स्ट्रगल के दिनों की बात की जब उन्हें उनके सांवले रंग की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अदाकारा को काफी रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस को काला तक कहा गया था और इसके साथ ही उन्हें कई लोगों ने ताने भी मारे लेकिन इमली ने कभी हार नहीं मानी और आज इस मुकाम तक पहुंच गई.
आपको बता दें कि सुम्बुल तौकीर खान अभी 'काव्या एक अजूबा एक जुनून' में दिखाई दे रही है. इससे पहले एक्ट्रेस बिग बॉस 16 में नजर आईं थी. वहीं एक्ट्रेस साल 2019 में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 में दिखाई दी थी. हालांकि, सुम्बुल को इमली नाम से असली पहचान मिली. इनके इस सीरियल को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा सुम्बुल डीआईडी लिटिल मास्टर्स, जोधा अकबर में भी दिखाई दी है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!