menu-icon
India Daily

'हम रूकेंगे नहीं है....', दूसरे बेबी के आने से पहले भारती-हर्ष ने शुरू किया तीसरे बेबी का प्लान, कपल ने वजह का किया खुलासा

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार माता पिता बनने के लिए तैयार हैं इसी बीच हर्ष ने खुलासा किया कि वे तीसरे बच्चे की प्लानिंग भी कर चुके हैं और बेटी की चाह को लेकर खुलकर बात की है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa -India Daily
Courtesy: Instagram

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कपल पहले से ही दूसरी बार माता पिता बनने के लिए तैयार है और इसी बीच हर्ष ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने फैंस को चौंका दिया. हर्ष ने खुलासा किया है कि वे सिर्फ दूसरे बच्चे तक ही नहीं रुकने वाले, बल्कि तीसरे बच्चे की प्लानिंग भी कर चुके हैं. यह खुलासा हाल ही में भारती टीवी के पॉडकास्ट में हुआ, जहां कपल ने मदरहुड, फैमिली और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बातचीत की.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने पॉडकास्ट में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को होस्ट किया था. बातचीत के दौरान सोनाली ने बताया कि उनका सिर्फ एक ही बच्चा है. इसी पर बात करते हुए भारती ने दूसरी बार मां बनने को लेकर अपनी कुछ चिंताएं शेयर कीं. सोनाली ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि भारती पहले से ही एक अनुभवी मां हैं और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. इसी बातचीत के बीच हर्ष ने अचानक कहा कि हम रुकेंगे नहीं भारती.

तीसरा बच्चा प्लैन कर रहे हैं हर्ष और भारती

जब सोनाली ने हर्ष के बयान पर सवाल किया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि तीन उनका लकी नंबर है. इसके बाद भारती ने पूरी बात विस्तार से समझाई. भारती ने बताया कि वे दोनों एक बेटी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने सोचा है कि अगर इस बार भी लड़का हुआ तो हम एक बार और कोशिश करेंगे. इसके आगे भारती ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब मैंने उनसे पूछा कि अगर तीसरा भी लड़का हुआ तो क्या करेंगे, तो हर्ष ने कहा कि हम फिर से कोशिश करेंगे. मतलब जब तक मैं मरती नहीं हूं मैम हम करते रहेंगे.

लड़की की चाह को लेकर कहीं बात

हर्ष ने भी इस बातचीत में अपनी बात रखते हुए कहा कि लड़की हो या लड़का, उन्होंने शुरुआत में प्लान किया था कि वे दूसरा बच्चा नहीं करेंगे. लेकिन हर्ष ने साफ कहा कि अगर दूसरा बच्चा लड़का हुआ, तो उन्हें एक लड़की भी चाहिए. इस बयान से साफ है कि कपल बेटी की चाह को लेकर पूरी तरह ओपन है और इसे लेकर किसी तरह का दबाव नहीं छिपा रहा.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी. दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती है. 3 अप्रैल 2022 को कपल ने अपने पहले बेटे लक्ष्य का स्वागत किया था, जिसे प्यार से गोल्ला कहा जाता है. गोल्ला अक्सर भारती के व्लॉग्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आता रहता है और फैंस का चहेता बन चुका है.