Rakhi Sawant in Bigg Boss: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कई महीनों तक दुबई में रहने के बाद वह भारत लौट आई हैं और अब उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. राखी ने खुद बताया है कि वह जल्द ही ‘बिग बॉस 19’ में नजर आने वाली हैं.
राखी सावंत मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. इस दौरान उन्होंने फैंस से मुलाकात की और बातचीत के दौरान चौंकाने वाला बयान दिया. एक्ट्रेस को कहते सुना जा सकता है कि, 'मैं बिग बॉस में जा रही हूं, वोट करना.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. राखी ने एयरपोर्ट पर आते ही न सिर्फ अपनी बिग बॉस में वापसी की पुष्टि की, बल्कि अपने ट्रेडमार्क अंदाज में फैंस को वोट देने की अपील भी की.
राखी सावंत पहली बार 2006 में ‘बिग बॉस सीजन 1’ में दिखाई दी थीं और अपने बेबाक अंदाज से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने सीज़न 14 और 15 में भी एंट्री ली थी. दोनों बार उन्होंने शो में जबरदस्त मनोरंजन दिया और अपनी उपस्थिति से घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया.
Also Read
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल
- Pawan Singh Divorce: बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह को लगा 30 करोड़ का फटका! पत्नी ज्योति ने मांगी एलिमनी, जल्द होगा तलाक!
- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संन्यास लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया अपडेट
वह ‘बिग बॉस मराठी’ में भी नजर आ चुकी हैं. इसलिए, अगर वह इस बार वाकई ‘बिग बॉस 19’ में जाती हैं, तो यह उनका हिंदी वर्जन के बिग बॉस का चौथा सीजन होगा.
‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत 24 अगस्त, 2025 को हुई थी. हालांकि, शो की टीआरपी इस बार उम्मीद से काफी कम रही है. अब तक केवल चार कंटेस्टेंट नतालिया, नगमा, अवेज और जीशान घर से बेघर हो चुके हैं, जबकि शहबाज बदेशा और मालती चाहर वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में दाखिल हो चुके हैं. ऐसे में, दर्शक अनुमान लगा रहे हैं कि राखी सावंत की एंट्री शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकती है. उनकी उपस्थिति हमेशा शो में मसाला, ड्रामा और हंसी का तड़का लाती रही है.
मुंबई एयरपोर्ट पर राखी सावंत ने फैंस के साथ जमकर मस्ती की. उन्होंने नोरा फतेही के हिट गाने ‘दिलबर की आंखों’ पर डांस किया और उनके डांस मूव्स देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गए.