नई दिल्ली : एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) अक्सर खबरों का हिस्सा रहती हैं. लेकिन हाल ही में उनके खबरों में आने की वजह थोड़ी अलग है. एक मीडिया संस्थान को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच अनुभव के बारे में बात की है.
सुचित्रा स्टेटमेंट -
आपको बता दें कि सुचित्रा ने निर्माता-निर्देशक से मुलाकात की बात का जिक्र करते हुए कहा, 'हम एक होटल में मिल रहे थे और उन दिनों होटलों में काफी मुलाकातें होती थीं. ये काफी सामान्य था. मैंने उनसे बताया कि मैं अपने पिता के बहुत करीब हूं, जिसपर उनका जवाब बहुत ही चौंकाने वाला था.' उन्होंने कहा था, 'बहुत अच्छा फिर अपने पिता को फोन करो और उनसे कहो कि मैं तुम्हें कल सुबह घर वापस छोड़ दूंगा,'
उन्होंने ये भी शेयर किया कि वो रोने के कगार पर थीं, जिसके बाद उन्होंने अपना सामान उठाया और वहां से निकल गई. सुचित्रा ने ये भी बताया कि ‘उन्हें शुरू में समझ नहीं आया था कि निर्माता क्या सुझाव दे रहे हैं. ’आपको समझने में थोड़ा समय लगता है. तब मुझे लगा जैसे अभी शाम के 4-5 बजे हैं. कल सुबह तक मैं उसके साथ क्या करूंगी? फिर मुझे ये समझ में आने लगा कि वो शायद क्या इरादा कर रहे हैं'.
करियर की शुरुआत -
टीवी सीरीज चुनौती से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुचित्रा कृष्णमूर्ति 1994 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कभी हां कभी ना' (Kabhi Haan Kabhi Naa) में नजर आने के बाद मशहूर हुई थीं.