menu-icon
India Daily

बला की खूबसूरत पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया की बॉलीवुड में एंट्री, इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में आएंगी नजर

पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया वर्तिका सिंह ने बॉलीवुड में कदम रखा है. उनकी पहली फिल्म 'हक' 7 नवंबर 2025 को रिलीज होगी, जिसमें वे इमरान हाशमी और यामी गौतम के साथ नजर आएंगी.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Vartika Singh
Courtesy: @iamvartikasingh

मुंबई: लखनऊ की बेटी वर्तिका सिंह अब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकीं इस सुपरमॉडल की पहली फिल्म 'हक' 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जंगली पिक्चर्स, इनसोम्निया फिल्म्स और बवेजा स्टूडियो की इस कोर्ट रूम ड्रामा में वे इमरान हाशमी और यामी गौतम के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म जिग्ना वीरा की किताब 'बानो: भारत की बेटी' से प्रेरित है, जो महिलाओं के हक की लड़ाई दिखाएगी.

'हक' एक ऐसी महिला शाजिया बानो की कहानी है, जिसे पति ने छोड़ दिया. वह अपने और बच्चों के हक के लिए कोर्ट की राह चुनती है. यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट के मशहूर मामले मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम से प्रेरित है, जो महिलाओं के अधिकारों की दिशा बदलने वाला था. निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने इसे एक भावनात्मक और विचारोत्तेजक ड्रामा के रूप में पेश किया है.

दमदार होगा वर्तिका का किरदार

वर्तिका सिंह फिल्म में एक जटिल और भावुक किरदार निभा रही हैं, जो कहानी को गहराई देता है. अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने डायलॉग कोच के साथ मेहनत की और इम्प्रूवाइजेशन वर्कशॉप में हिस्सा लिया. उनका किरदार उनकी खामोशी और भावनाओं से भरा है, जो दर्शकों को जोड़ेगा. लखनऊ से निकली यह खूबसूरत अभिनेत्री अपनी मेहनत से सभी का ध्यान खींच रही हैं.

फिल्म में इमरान हाशमी एक चतुर वकील की भूमिका में हैं, जो अपनी दृढ़ता से मशहूर हैं. यामी गौतम भी कोर्ट रूम ड्रामा में अहम किरदार निभा रही हैं. वर्तिका के साथ इन दोनों की केमिस्ट्री को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. जंगली पिक्चर्स ने हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया, जिसमें शाजिया की लड़ाई को दिखाया गया है, जो देशव्यापी बहस छेड़ देती है.

किरदार की तैयारी में लगा दी पूरी जान

वर्तिका ने अपनी भूमिका के लिए पूरी तरह डूबकर तैयारी की. उन्होंने डायलॉग और भावनाओं को समझने के लिए कड़ी मेहनत की. उनका कहना है कि किरदार की खामोशी को जीवंत करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन वे इसे सच्चाई से निभाना चाहती थीं. इस समर्पण ने उनकी परफॉर्मेंस को खास बनाया है. दर्शक उनकी इस पहली पारी को लेकर काफी उत्साहित हैं.