menu-icon
India Daily

'उर्वशी से नहीं मेरी तुलना शकीरा या किम कार्दशियन से करो', राखी सावंत ने क्यों दिया ये बयान?

राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपने नए गाने 'जरूरत' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने 70 करोड़ रुपये की जूलरी पहनकर सबको चौंका दिया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
rakhi - urvashi
Courtesy: social media

मुबई: मनोरंजन जगत की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत फिर एक बार अपने बेबाक बयानों से चर्चा में हैं. अपने नए गाने जरूरत के प्रमोशन इवेंट में राखी ने हैवी जूलरी और चमचमाते लहंगे में ग्रैंड एंट्री की. उन्होंने दावा किया कि उनकी जूलरी की कीमत 70 करोड़ रुपये है. इसी दौरान उन्होंने उर्वशी रौतेला पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि 'मुझे उनसे नहीं, बल्कि शकीरा या किम कार्दशियन जैसी इंटरनेशनल आइकन से कंपेयर करो.'

इवेंट के दौरान राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने जो जूलरी पहनी है, उसकी कीमत सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं. राखी के मुताबिक, उनका गोल्डन हेडपीस ही 50 करोड़ रुपये का है, जबकि सिल्वर नेकलेस 20 करोड़ रुपये का है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'मैं उर्वशी रौतेला की तरह झूठ नहीं बोलती.' यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.

'मेरी तुलना शकीरा या किम कार्दशियन से करो'

जब एक पत्रकार ने राखी से पूछा कि क्या वह उर्वशी रौतेला को अपनी प्रतिद्वंद्वी मानती हैं, तो राखी ने झुंझलाते हुए कहा- 'आपका दिमाग घुटनों में है क्या? मेरी तुलना ब्रिटनी स्पीयर्स, जेनिफर लोपेज, शकीरा, पेरिस हिल्टन या किम कार्दशियन से करो. आप लोगों को हर बार वही घिसा-पिटा नाम मिलता है.' राखी ने उर्वशी के एक पुराने गाने अबिडी डिबिडी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह 'डिबिडी डिबिडी' बन गया था.

'इतना मनहूस था क्या गाना?'

राखी सावंत के बयानों के बीच एक मजेदार पल तब आया जब इवेंट के दौरान अचानक स्टेज की लाइट बंद हो गई. राखी ने तुरंत रिएक्ट करते हुए मजाक में कहा, 'इतना मनहूस था क्या गाना?' उनकी इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे. राखी की यही स्पॉन्टेनिटी और ह्यूमर सेंस उन्हें बाकी से अलग बनाती है.

Rakhi on being compared to Urvashi 😂
byu/Former_Mail776 inBollyBlindsNGossip

नया गाना 'जरूरत' बना चर्चा का विषय

राखी सावंत का नया म्यूजिक वीडियो जरूरत एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसे सैफ अली ने गाया और कंपोज किया है, जबकि इसके बोल आयुष ने लिखे हैं. वीडियो में राखी के साथ अभिनेता शहबाज खान नजर आ रहे हैं. इस गाने को एबी बंसल म्यूजिक ने रिलीज किया है. गाने का थीम दो दिलों के बीच की गहरी भावनाओं और चाहत को दर्शाता है.

उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्में

वहीं, उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी आने वाली हॉरर ड्रामा फिल्म कसूर 2 को लेकर व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह अभिनेता आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन ग्लेन बैरेटो कर रहे हैं और इसे मुदस्सर अजीज ने लिखा है. शूटिंग फिलहाल जोरों पर है और अगले साल फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है.