मुंबई: बॉलीवुड में कई सितारे अपने ग्लैमर और स्टारडम से पहचाने जाते हैं, लेकिन सतीश शाह जैसे कलाकार अपनी सादगी और अभिनय के दम पर इतिहास रच जाते हैं. 90 के दशक में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार भी नहीं छू पाए. अपने शानदार अभिनय और लगातार हिट फिल्मों के सिलसिले से सतीश शाह ने 'सपोर्टिंग एक्टर्स' की परिभाषा ही बदल दी.
सतीश शाह ने 1976 में एफटीआईआई के दौरान फिल्मों में कदम रखा, लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें खास सफलता नहीं मिली. 'जाने भी दो यारों' जैसी क्लासिक फिल्म के बावजूद करियर ठहर गया. 80 के दशक में उन्होंने टेलीविजन पर नाम कमाया, लेकिन फिल्मों में उनकी मौजूदगी सीमित रही. 90 के दशक में 'नरसिंहा' जैसी फिल्मों से उनका करियर अचानक रफ्तार पकड़ने लगा और वे बड़े प्रोजेक्ट्स का अहम हिस्सा बन गए.
1994 में सतीश शाह ने 'हम आपके हैं कौन' में एक छोटे मगर यादगार किरदार से सबका ध्यान खींचा. फिल्म ने ₹128 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रचा. अगले ही साल 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आई, जिसने ₹130 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया. सतीश शाह दोनों फिल्मों का हिस्सा थे- जिससे वे राज कपूर के बाद ऐसे पहले अभिनेता बने जो दो लगातार इंडस्ट्री हिट फिल्मों में नजर आए.
90 के दशक के बाकी वर्षों में सतीश शाह ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अहम रोल निभाया. डेविड धवन की 'साजन चले ससुराल', 'हीरो नंबर 1', 'जुड़वा' जैसी फिल्मों से लेकर 'अकेले हम अकेले तुम' तक, वे हर जगह दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे. 1999 में 'हम साथ साथ हैं' के जरिए उन्होंने एक बार फिर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का हिस्सा बनकर इतिहास दोहरा दिया.
सतीश शाह ने 90 के दशक में करीब 50 हिंदी फिल्मों में काम किया. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी फिल्मों की कुल कमाई ₹500 करोड़ के आसपास रही, जो उस दौर में किसी भी कैरेक्टर एक्टर के लिए ऐतिहासिक थी. यह आंकड़ा सिर्फ जॉनी लीवर और अनुपम खेर जैसे दिग्गजों ने पार किया. उन्होंने दिखाया कि मुख्य भूमिका न होते हुए भी अभिनेता सिनेमा की रीढ़ बन सकता है.
74 वर्षीय सतीश शाह का शनिवार को किडनी संबंधी बीमारी से निधन हो गया. वे दोपहर में मुंबई स्थित अपने घर पर लंच के दौरान बेहोश हो गए थे. उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. रविवार को विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार हुआ. सतीश शाह अपने हंसमुख स्वभाव, शानदार अभिनय और कालजयी किरदारों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.