menu-icon
India Daily

'मेरा सपना राज्यसभा नहीं डिप्टी CM...', बिहार चुनाव न लड़ने की मुकेश सहानी ने बताई वजह; इन लोगों की आवाज बनने की है इच्छा

बिहार चुनाव 2025 में VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. दरभंगा में भाई संतोष सहनी के नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान अब महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने पर रहेगा, न कि व्यक्तिगत सीट पर.

princy
Edited By: Princy Sharma
'मेरा सपना राज्यसभा नहीं डिप्टी CM...', बिहार चुनाव न लड़ने की मुकेश सहानी ने बताई वजह; इन लोगों की आवाज बनने की है इच्छा
Courtesy: Social Media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान VIP पार्टी के चीफ मुकेश सहनी ने एक बड़ा ऐलान किया है जिससे पूरे राज्य में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. दरभंगा में अपने भाई संतोष सहनी के नॉमिनेशन फाइल की थी.जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके बजाय, उनका पूरा फोकस महागठबंधन के कैंडिडेट्स की जीत पक्की करने पर होगा.

मुकेश सहनी ने कहा, 'हमारा मकसद सिर्फ कुछ सीटें जीतना नहीं है, बल्कि यह पक्का करना है कि महागठबंधन बिहार की सभी 243 सीटें जीते. मैं हर कैंडिडेट के लिए काम करते हुए जमीन पर रहूंगा.' उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव का नतीजा तय करने में VIP (विकासशील इंसान पार्टी) का रोल अहम होगा.

मुकेश सहनी ने बताया खुदका सपना

आगे बोलते हुए, मुकेश सहनी ने अपने सपने साफ कर दिए. उन्होंने कहा कि अब उन्हें सिर्फ नाम के लिए राज्यसभा मेंबर बनने या कोई पद संभालने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे राज्यसभा नहीं चाहिए. मेरा सपना बिहार का डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनना है. मैं मछुआरा कम्युनिटी और बहुत पिछड़े वर्गों की आवाज बनना चाहता हूं और सरकार में इज्जत के साथ हिस्सा लेना चाहता हूं.'

भाई के नॉमिनेशन को लेकर कही ये बात

अपने भाई के नॉमिनेशन पर बात करते हुए, मुकेश सहनी ने साफ किया कि यह फैसला फैमिली पॉलिटिक्स के बारे में नहीं था, बल्कि उनकी पॉलिटिकल जिम्मेदारी का हिस्सा था. उन्होंने बताया कि VIP ने टिकट बांटने में सोशल बैलेंस और यंग लीडरशिप को प्रायोरिटी दी है. उन्होंने कहा, 'हम संतोष सहनी जैसे यंग और मेहनती लीडर्स को मौका देने में यकीन रखते हैं. हम सब मिलकर बिहार में डेवलपमेंट की एक नई कहानी लिखना चाहते हैं.'

जल्द शुरू करेंगे कैंपेन

मुकेश सहनी ने यह भी कन्फर्म किया कि वह जल्द ही महागठबंधन कैंडिडेट्स को सपोर्ट करने के लिए पूरे राज्य में कैंपेन शुरू करेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी का मेन मकसद अलायंस के हर कैंडिडेट को मजबूत करना है. मुकेश सहनी के इस बड़े ऐलान ने बिहार इलेक्शन में एक नया ट्विस्ट ला दिया है और अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि आने वाले दिनों में यह स्ट्रैटेजी कैसे काम करती है.