Dhanteras 2025: दिवाली की शुरुआत धनतेरस से होती है और यह दिन पूरे साल में सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा करने की परंपरा है.
माना जाता है कि धनतेरस की शाम अगर कुछ खास उपाय कर लिए जाएं, तो घर में सालभर धन की बरसात होती है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं ऐसे दो चमत्कारी उपाय जो इस धनतेरस आपकी किस्मत चमका सकते हैं
धनतेरस की शाम को 'धनवर्षा पोटली' बनाना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन, सुख और समृद्धि बनी रहती है. इस पोटली को मां लक्ष्मी की कृपा और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक कहा गया है. इसे बनाने के लिए हल्दी की दो गांठें, चांदी का सिक्का, लक्ष्मी जी की फोटो, दो सुपारी, दो गोमती चक्र, दो कौड़ी, पांच कमलगट्टे, दो हरी इलायची, दो लौंग, पीले अक्षत (चावल) और थोड़ा धनिया लिया जाता है.
पोटली का क्या करें
इन सभी चीजों को सबसे पहले मां लक्ष्मी को अर्पित करें. पूजा पूरी होने के बाद इन्हें एक साफ पीले कपड़े में बांधकर छोटी पोटली बना लें और तिजोरी या पूजा स्थल पर रख दें. ऐसा करने से घर में धन का प्रवाह कभी नहीं रुकता, आर्थिक तंगी दूर होती है और व्यापार में तरक्की मिलती है.
धनतेरस की रात दीपक जलाना बेहद शुभ होता है. इस दिन घर के हर कमरे में और मुख्य दरवाजे पर दीपक जरूर जलाएं. यह न केवल घर को रोशन करता है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर भगाता है. माना जाता है कि दीपक की लौ से घर में सकारात्मकता आती है और लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं. खासतौर पर शाम के समय या लक्ष्मी पूजा के दौरान जलाए गए दीपक से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
जितने अधिक दीपक जलाए जाएंगे, उतना ही शुभ फल मिलेगा. ऐसा कहा जाता है कि धनतेरस की रात जितनी अधिक रोशनी होगी, घर में उतना ही अधिक धन और सौभाग्य आएगा.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.