menu-icon
India Daily

इंतजार हुआ खत्म! वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला लुक आया सामने, Video में देखें मॉडर्न टेक्नोलॉजी और लग्जरी लुक

Vande Bharat Train Video: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शानदार पहला लुक सामने आ गया है. हाई-स्पीड और मॉडर्न सुविधाओं से लैस यह ट्रेन लंबी दूरी की रात की यात्राओं को बेहद आरामदायक बनाएगी. यह भारतीय रेलवे में एक नया और बड़ा बदलाव लाने वाली है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Vande Bharat Sleeper Train First Look
Courtesy: Instagram

Vande Bharat Sleeper Train First Look: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! भारत की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली रात भर चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला लुक आ गया है. यह बहुत शानदार लग रही है. मॉडर्न आराम और हाई-स्पीड सफर के साथ लंबी दूरी की यात्राओं के लिए डिजाइन की गई, वंदे भारत ट्रेन का यह स्लीपर वर्शन भारत में रात भर ट्रेन से सफर करने का तरीका बदलने वाला है.

अब तक, वंदे भारत ट्रेनें सिर्फ दिन के चेयर-कार वर्शन में उपलब्ध थीं, जो शहरों के बीच छोटी यात्राओं के लिए एकदम सही थीं. लेकिन लंबी यात्राओं के लिए, खासकर 700 से 1,200 km से ज्यादा की यात्राओं के लिए, यात्रियों को अक्सर सोने के लिए आरामदायक बिस्तर की जरूरत होती है. 

राजधानी जैसा रहेगा आराम

भारतीय रेलवे ने अब वंदे भारत स्लीपर शुरू करके एक बड़ा कदम उठाया है एक ऐसी ट्रेन जिसका मकसद राजधानी का आराम, वंदे भारत की स्पीड और मॉडर्न टेक्नोलॉजी, सब कुछ एक साथ देना है. ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर में कुल 16 कोच होंगे:

  • 11 AC 3-टियर कोच
  • 4 AC 2-टियर कोच
  • 1 AC फर्स्ट क्लास कोच

करीब 800 स्लीपिंग बर्थ

इस सेटअप में 1,100 से ज्यादा पैसेंजर बैठ सकेंगे, जिसमें करीब 800 स्लीपिंग बर्थ होंगी. हर कोच पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड होगा, जिसमें चौड़े ,आरामदायक बेड, ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ियां और आरामदायक यात्रा के लिए स्टाइलिश इंटीरियर जैसे अपग्रेडेड फीचर्स होंगे.

सेफ्टी टेक्नोलॉजी

सेफ्टी और सुविधा भी सबसे जरूरी हैं. ट्रेन में कोच के बीच ऑटोमैटिक दरवाजे, ज्यादा टॉयलेट (विकलांग पैसेंजर के लिए एक सहित), गंध कंट्रोल सिस्टम, वाई-फाई, USB चार्जिंग पोर्ट, LED इन्फो स्क्रीन और टक्कर रोकने के लिए भारत की अपनी कवच ​​सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी होगी.

स्पीड

मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों जैसे ही एयरोडायनामिक डिजाइन पर बना, स्लीपर वर्शन 180 km/h तक की स्पीड से चलेगा और रेगुलर सर्विस लगभग 160 km/h रहने की उम्मीद है. इसके EMU (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) सेटअप की वजह से, यह रेगुलर ट्रेनों के मुकाबले तेज़ी से स्पीड बढ़ाएगी और धीमी करेगी जिससे लंबे रूट पर समय बचेगा.

वंदे भारत स्लीपर के दिल्ली से अहमदाबाद, भोपाल और पटना जैसे शहरों के रूट पर लॉन्च होने की उम्मीद है, जो अभी की ट्रेनों के मुकाबले बहुत कम समय में 1,000 km तक की दूरी तय करेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इशारा किया है कि कोच का दूसरा सेट तैयार होने के बाद, ऑफिशियल लॉन्च अक्टूबर 2025 के बीच तक हो सकता है.