मुंबई: एसएस राजामौली की अगली फिल्म वाराणसी को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. बाहुबली और आरआरआर जैसी ऐतिहासिक सफल फिल्मों के बाद राजामौली और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की जोड़ी को पहली बार साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी ने उत्साह को और बढ़ा दिया है.
दो महीने पहले हैदराबाद में आयोजित एक भव्य इवेंट में फिल्म के टाइटल वाराणसी की आधिकारिक घोषणा की गई थी. उसी दौरान यह भी बताया गया था कि फिल्म 2027 में रिलीज़ होगी. लेकिन राजामौली की फिल्मों का इतिहास देखते हुए कई लोगों को इस टाइमलाइन पर शक होने लगा था.
हाल ही में फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर रिलीज डेट को लेकर स्थिति साफ की है. मेकर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वाराणसी 2027 में ही रिलीज होगी. इस बयान के बाद अटकलों पर विराम लग गया है और फैंस को थोड़ी राहत मिली है.
COMING IN 2027.#VARANASI pic.twitter.com/yuInvgJwIk
— Varanasi (@VaranasiMovie) January 21, 2026Also Read
- सलमान खान को दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस, जानें चीनी फर्म की किस याचिका पर लिया एक्शन?
- 'उस्तरे से पंगा नहीं लेने का...', खतरनाक गैंगस्टर के रोल में छाए शाहिद कपूर, विवादों में घिरी 'ओ रोमियो' का धांसू ट्रेलर आउट
- बिग बॉस OTT को लेकर सलमान के फैंस को तगड़ा झटका, जानें मेकर्स ने चौथे सीजन पर क्यों लगाया ताला?
हालांकि सोशल मीडिया पर अब भी चर्चा जारी है कि फिल्म को किसी बड़े त्योहार पर रिलीज़ किया जा सकता है. कुछ फैंस का मानना है कि उगादी या श्री रामनवमी के मौके पर वाराणसी को रिलीज किया जा सकता है. इन त्योहारों में अब लगभग एक साल का वक्त बचा है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इतने बड़े पैमाने की फिल्म तब तक पूरी हो पाएगी.
दर्शकों को अच्छी तरह पता है कि एसएस राजामौली अपनी फिल्मों को तय तारीख पर रिलीज करने के बजाय परफेक्शन को प्राथमिकता देते हैं. बाहुबली और आरआरआर दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव हुआ था. इसी वजह से वाराणसी की टाइमलाइन को लेकर संदेह स्वाभाविक है. इसके बावजूद मेकर्स का बार बार 2027 की पुष्टि करना इस बात का संकेत है कि टीम इस बार प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रही है.
वाराणसी की कास्ट इस फिल्म को और भी खास बनाती है. महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन अहम निगेटिव रोल में नजर आएंगे. पृथ्वीराज का विलेन अवतार दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण माना जा रहा है. एक और चौंकाने वाली बात यह है कि खुद एसएस राजामौली ने खुलासा किया है कि फिल्म में महेश बाबू कुछ हिस्सों में भगवान राम के किरदार में भी दिखाई देंगे. यह बात सामने आने के बाद फिल्म को लेकर उत्सुकता कई गुना बढ़ गई है.