menu-icon
India Daily

26 जनवरी को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद, 3000 जवान तैनात

26 जनवरी के अवसर पर सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुचारू रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रही है.

Shilpa Shrivastava
26 जनवरी को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद, 3000 जवान तैनात
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. गणतंत्र दिवस परेड और उससे जुड़े कार्यक्रमों के दौरान आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रही है.

इंडिया गेट और उसके आसपास के संवेदनशील इलाकों में 3000 से अधिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पूरे क्षेत्र को 4 जोन और 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिससे हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा सके.

इमरजेंसी से निपटने की तैयारी:

ट्रैफिक प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए मौके पर 41 क्रेन, 29 पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीए सिस्टम), 11 फायर टेंडर, 42 एंबुलेंस और 12 ट्रैफिक पुलिस हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

एडिशनल सीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड और उससे जुड़े कार्यक्रमों के दौरान ट्रैफिक पुलिस का मुख्य उद्देश्य लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारू बनाए रखना है. उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर विशेष व्यवस्था की गई है और हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है.

ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें- एडिशनल सीपी:

एडिशनल सीपी ट्रैफिक ने आम जनता से अपील की है कि वे जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें, अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर जाने से बचें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके.

10000 से ज्यादा स्पेशल गेस्ट इन्वाइट:

26 जनवरी, 2026 को राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर 77वीं गणतंत्र दिवस परेड आयोजित की जाएगी. इसके साक्षी बनने के लिए कई क्षेत्रों से 10,000 से ज्यादा स्पेशल गेस्ट को इन्वाइट किया गया है. इन अतिथियों में इनकम एंड इम्प्लॉयमेंट जनरेशन, टॉप इनोवेटर्स, रिसर्चर्स और स्टार्टअप्स, सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स और वो सभी जिन्होंने प्रमुख सरकारी पहलों के तहत कमाल का काम किया है. बता दें कि इन अतिथियों को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में भागिदारी बढ़ाने के मकसद से इन्वाइट किया गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी जानकारी.

इनपुट- पंकज राय