menu-icon
India Daily

बिग बॉस OTT को लेकर सलमान के फैंस को तगड़ा झटका, जानें मेकर्स ने चौथे सीजन पर क्यों लगाया ताला?

बिग बॉस का डिजिटल स्पिन ऑफ बिग बॉस OTT अब अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. शो के क्रिएटर ऋषि नेगी ने इस फैसले की पुष्टि की है. हालांकि बिग बॉस यूनिवर्स रीजनल भाषाओं में और विस्तार करने जा रहा है.

babli
Edited By: Babli Rautela
बिग बॉस OTT को लेकर सलमान के फैंस को तगड़ा झटका, जानें मेकर्स ने चौथे सीजन पर क्यों लगाया ताला?
Courtesy: Social Media

मुंबई: तीन सीजन तक दर्शकों के बीच चर्चा में रहने के बाद अब बिग बॉस OTT को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है. विवाद, ड्रामा और हाई वोल्टेज कंटेंट के लिए पहचाने जाने वाला यह डिजिटल रियलिटी शो अब वापस नहीं आएगा. मेकर्स ने बिग बॉस के OTT ओनली फॉर्मेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया है. भले ही बिग बॉस फ्रेंचाइज़ी लगातार नए रीजनल वर्जन के साथ आगे बढ़ रही हो, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया बिग बॉस OTT अब फिलहाल बंद कर दिया गया है. यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छी व्यूअरशिप भी मिल रही थी.

स्क्रिन को दिए एक इंटरव्यू में शो के क्रिएटर ऋषि नेगी ने बिग बॉस OTT के भविष्य को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने साफ किया कि बिग बॉस का हिंदी वर्जन अब पहले की तरह पहले डिजिटल पर और फिर टीवी पर आने वाले फॉर्मेट में नहीं रहेगा.

क्यों बंद किया गया OTT वर्जन?

ऋषि नेगी के मुताबिक, टीवी और OTT दर्शकों की पसंद अलग अलग है. उन्होंने कहा कि एक बड़ी ऑडियंस ऐसी है जो बिग बॉस को तय समय पर टीवी पर देखना पसंद करती है. इसी वजह से मेकर्स का फोकस अब टीवी और रीजनल वर्जन पर ज्यादा रहेगा.

उनका मानना है कि OTT और टीवी दोनों के लिए एक साथ कंटेंट बनाना चुनौतीपूर्ण हो गया है. इसलिए हिंदी में अलग से OTT वर्जन को आगे न बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

रीजनल भाषाओं में होगा बड़ा विस्तार

हालांकि बिग बॉस OTT बंद हो रहा है, लेकिन बिग बॉस यूनिवर्स को लेकर मेकर्स की योजनाएं काफी बड़ी हैं. बनिजय एशिया के CEO दीपक धर ने हाल ही में घोषणा की थी कि बिग बॉस जल्द ही भोजपुरी और पंजाबी भाषाओं में भी लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा, 2026 में बिग बॉस बांग्ला को भी फ्रेंचाइज़ी में शामिल किया जाएगा. फिलहाल बिग बॉस हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषाओं में प्रसारित किया जा रहा है.

बिग बॉस का डिजिटल वर्जन साल 2021 में शुरू हुआ था. पहले सीज़न को करण जौहर ने होस्ट किया था और दिव्या अग्रवाल विजेता बनी थीं. दूसरे सीज़न की मेजबानी सलमान खान ने की थी, जिसे एल्विश यादव ने जीता. तीसरे सीज़न में अनिल कपूर ने डिजिटल होस्ट के तौर पर डेब्यू किया. यह सीज़न 21 जून को शुरू हुआ था और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.