Squid Game Season 2: OTT पर 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन की वापसी, जानें कब और कहां देख सकते हैं

'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस सीरीज ने अपनी अनोखी कहानी, दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों को बांधे रखा था. अगर आप इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो यहां पूरी जानकारी मिलेगी.

Imran Khan claims
Social Media

Squid Game Season 2: दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली नेटफ्लिक्स की कोरियन सीरीज 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस सीरीज ने अपनी अनोखी कहानी, दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों को बांधे रखा था. अगर आप इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो यहां आपको इसकी रिलीज डेट, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और स्टारकास्ट के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

कब और कहां देखें Squid Game Season 2?

Squid Game Season 2 का प्रीमियर 26 दिसंबर 2024 से नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा. यह सीजन 7 एपिसोड्स का होगा, और सभी एपिसोड्स एक साथ रिलीज किए जाएंगे. भारतीय दर्शकों के लिए यह सीरीज 26 दिसंबर दोपहर 12:30 बजे से उपलब्ध होगी.

सीजन 2 में क्या खास होगा?

नई कहानी की शुरुआत खिलाड़ी नंबर 456 की पुरानी जानलेवा गेम से बचने के तीन साल बाद से होगी. कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था. इस सीजन में भी कई सांस रोक देने वाले ट्विस्ट और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे. ट्रेलर से साफ है कि नए सीजन में खतरनाक और रोमांचकारी सीन्स की भरमार होगी.

स्टारकास्ट: कौन-कौन लौट रहा है?

  • ली जंग-जे: खिलाड़ी नंबर 456, गि-हुन के किरदार में वापस आएंगे.
  • वाई हा-जून: डिटेक्टिव ह्वांग जुन-हो के रूप में एक बार फिर नजर आएंगे.
  • इस सीजन में मुख्य रूप से गि-हुन की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा, जो पिछले सीजन में मौत को मात देकर बचने में कामयाब रहे थे.

पहले सीजन ने ग्लोबल पॉपुलैरिटी हासिल की और दुनियाभर में कोरियन कंटेंट की बढ़ती पॉपुलैरिटी को मजबूत किया. दूसरे सीजन के साथ, फैंस को एक बार फिर एक रोमांचकारी सफर पर जाने का मौका मिलेगा.

India Daily