Reliance Share Price: भारतीय शेयर बाजार इस समय गिरावट के दौर का सामना कर रहा है. गुरुवार को बाजार खुलते ही निफ्टी और सेंसेक्स ने शुरुआती 1 घंटे में फ्यूचर एंड ऑप्शन में अधिकांश मुनाफा खो दिया है. यानी अब तक F&O में जो फायदा हुआ था वो अधिकतर कम हो गया है. अब 2024 के अंत तक एफएनओ में निवेशक ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. इन सबके बीच आज बाजार में रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर धड़ाम-धड़ाम गिरते नजर आए.
इस खबर को लिखे जाने तक रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर 0.17 फीसदी गिरकर 1220.70 पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, बात करें जिओ फाइनेंस की तो इसके शेयरों में भी गिरावट देखी गई है. इस खबर को लिखे जाने तक जियो फाइनेंस के शेयर 0.20 फीसदी गिरकर 303.95 पर ट्रेड कर रहे हैं.
रिलायंस की बाजार में स्थिति मजबूत है, लेकिन बिक्री और लाभ में गिरावट ने निवेशकों के मन में एक अलग ही चिंता बढ़ा दी है.
इस समय रिलायंस इंडस्ट्री के अधिकतर शेयर नीचे हैं. ऐसे में शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. इस समय निवेश करने का सही मौका हो सकता है. हालांकि, आपको निवेश करने से पहले कंपनियों के फंडामेंटल जरूर जान लेना चाहिए. नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता है.
रिलायंस इंडस्ट्री का अधिकतर प्रॉफिट ऑयल बिजनेस से आता है. उस बिजनेस में पिछल कुछ समय से गिरावट देखी जा रही है. उसके साथ-साथ रिलायंस अपने रिटेल स्टोर तेजी के साथ खोल रही है. लेकिन इन स्टोर्स की सेल में गिरावट आई है. इसके साथ रिलायंस का डिजिटल बिजनेस भी उम्मीद के मुताबक मुनाफा नहीं दे पा रहा है. ऐसे में यही रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में गिरावट के ये कुछ मुख्य कारण हो सकते हैं.