menu-icon
India Daily

फिल्मों में ही नहीं कई बिजनेस में एक्टिव थे धर्मेंद्र, करते थे करोड़ों में कमाई, जानें कहां से होती थी कितनी इनकम

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी को हर कोई 'गरम धरम' और 'ही-मैन' के नाम से जानता है. 60-70 के दशक में उन्होंने सैकड़ों फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों के साथ-साथ वे एक कामयाब बिजनेसमैन भी थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dharmendra Income Source
Courtesy: X

मुबंई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी को हर कोई 'गरम धरम' और 'ही-मैन' के नाम से जानता है. 60-70 के दशक में उन्होंने सैकड़ों फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों के साथ-साथ वे एक कामयाब बिजनेसमैन भी थे. उनकी मेहनत और दूरदर्शिता की वजह से उन्होंने कई कारोबार खड़े किए, जो आज भी चल रहे हैं. आइए जानते हैं धर्मेंद्र जी के प्रमुख बिजनेस के बारे में.

1. गरम धरम ढाबा चेन

साल 2015 में धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ मिलकर 'गरम धरम ढाबा' शुरू किया. यह एक पंजाबी थीम वाला ढाबा है, जिसमें देसी खाना और ट्रक आर्ट की सजावट देखने को मिलती है. दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चंडीगढ़, अमृतसर, जयपुर जैसे कई शहरों में इसके आउटलेट हैं. लोग यहां देसी स्वाद और धर्मेंद्र की फिल्मों वाली फील के लिए खास तौर पर आते हैं. यह चेन आज भी बेहद पॉपुलर है.

2. ही-मैन रेस्टोरेंट

फिल्मों में ही-मैन का टैग पाने वाले धर्मेंद्र ने साल 2020 में करनाल हाईवे (हरियाणा) पर 'ही-मैन' नाम से एक शानदार रेस्टोरेंट खोला. यह जगह न सिर्फ खाने के लिए बल्कि फोटोग्राफी और सेलिब्रिटी फील के लिए भी मशहूर है. यहां उनकी फिल्मों के पोस्टर्स, डायलॉग्स और पुरानी यादें सजाकर रखी गई हैं.

3. रियल एस्टेट में बड़ा निवेश

धर्मेंद्र जी मुंबई के पॉश इलाकों में कई लग्जरी फ्लैट्स, बंगले और प्रॉपर्टी के मालिक थे. जुहू, बांद्रा और खार जैसे महंगे इलाकों में उनकी संपत्तियां हैं. रियल एस्टेट में उन्होंने काफी पहले से निवेश किया था, जिससे उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा आता रहा है. 

4. अपना प्रोडक्शन हाउस – विजयता फिल्म्स

साल 1983 में धर्मेंद्र ने अपना प्रोडक्शन हाउस 'विजयता फिल्म्स' शुरू किया. इसके बैनर तले कई फिल्में बनीं, जिनमें 'घायल', 'बेटा', 'सोहनी महिवाल' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. अपने बेटों सनी और बॉबी को लॉन्च करने में भी इस प्रोडक्शन हाउस की बड़ी भूमिका रही.

धर्मेंद्र जी ने हमेशा कहा था कि वे एक साधारण किसान परिवार से आए हैं और मेहनत से सब कुछ हासिल किया. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने बिजनेस में भी उतनी ही लगन दिखाई. उनके ढाबे-रेस्टोरेंट आज भी लाखों लोगों को देसी स्वाद परोस रहे हैं और उनकी प्रॉपर्टी उनके परिवार के लिए मजबूत आर्थिक आधार बनी हुई है.