menu-icon
India Daily

Padma Awards 2025: सोनू निगम का पद्म अवॉर्ड्स पर फूटा गुस्सा, इन सिंगर्स को अवॉर्ड्स न मिलने पर उठाया सवाल

Sonu Nigam Video: हाल ही में सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अभी तक दिवंगत किशोर कुमार को कोई भी पद्म अवॉर्ड नहीं मिला है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
sonu nigam video
Courtesy: social media

Sonu Nigam Video: हाल ही में सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अभी तक दिवंगत किशोर कुमार को कोई भी पद्म अवॉर्ड नहीं मिला है. सिंगर सोनू निगम ने बताया है कि कैसे गायक किशोर कुमार, अलका याग्निक, श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान को अभी तक पद्म पुरस्कार नहीं मिले हैं.

सोनू निगम का पद्म अवॉर्ड्स पर फूटा गुस्सा

रविवार को इंस्टाग्राम पर सोनू ने एक वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे इन गायकों को उनके हक से दूर रखा गया है. वीडियो में सोनू ने कहा, "दो ऐसे सिंगर हैं जिन्होंने पूरी दुनिया के सिंगर्स को प्रेरित किया है. एक को तो हमने पद्म श्री पे ही सिमटा दिया है, वो हैं मोहम्मद रफ़ी साहब और एक है जिनको पद्म श्री भी नसीब नहीं हुआ है, किशोर कुमार जी. उन्होंने आगे कहा, "और जो है भी उनसे अलका याग्निक जी, इतना लंबा और कमाल का करियर बना रही है, उन्हें कुछ नहीं मिला अभी तक. श्रेया घोषाल, बहुत समय से अपने कला का लोहा बनवा रही है. उनको भी मिलना चाहिए. 

सुनिधि चौहान, उन्हें भी एक गरीब पीढ़ी को प्रेरित किया है अपनी अलग सी आवाज से उन्हें भी कुछ नहीं मिला अभी तक वीडियो के आखिर में सिंगर ने अपने फैंस से उन लोगों के नाम बताने को कहा जिन्हें अभी तक पद्म पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया है, चाहे वह संगीत, अभिनय, विज्ञान या साहित्य के क्षेत्र में हो. वीडियो शेयर करते हुए, सोनू ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "भारत और इसके लंबित पद्म पुरस्कार विजेता" पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए श्रद्धा पंडित ने कमेंट किया, "सच कहा."

सोनू का यह वीडियो 2022 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किए जाने के बाद आया है. पुरस्कार प्राप्त करने से पहले, सोनू ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि उन्होंने शुरू में कहा था कि वह पुरस्कार स्वीकार नहीं कर पाएंगे. उन्होंने पद्मश्री के लिए बुलाए जाने की प्रत्याशा में एक जवाब भी तैयार किया था. उन्होंने खुलासा किया था कि वह 'क्या आपको नहीं लगता कि मुझे पद्मश्री देने के लिए बहुत देर हो चुकी है?' के साथ जवाब देंगे."