Sonu Nigam Bengaluru Show: गायक सोनू निगम ने हाल ही में बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में अपने परफॉर्मेंस के दौरान अपना आपा खो दिया और एक फैन को डांट लगाई. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायल हो रहा है जिसमें सिंगर भीड़ से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें कन्नड़ से प्यार है, लेकिन फिर भी उस फैन ने उनसे कन्नड़ में गाने के लिए कहा. इसके बाद सोनू ने पहलगाम की घटना के बारे में जिक्र किया.
फैन ने की कन्नड़ में गाने की मांग तो भड़के सोनू निगम
क्लिप में सोनू ने कहा कि उन्हें कन्नड़ गाने गाना पसंद है और वह कर्नाटक के लोगों का सम्मान करते हैं. सिंगर ने कहा कि 'मैंने सभी भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन मैंने अपने जीवन में जो सबसे अच्छे गाने गाए हैं, वे कन्नड़ गाने हैं. मैं आप लोगों के सामने जब भी आता हूं तो बहुत प्यार से आता हूं. हम लोग शो तो रोजाना करते हैं, लेकिन जब कभी भी कर्नाटक में शो होते हैं मैं बहुत इज्जत से आता हूं क्योंकि आप लोग हमें अपनी फैमिली मानते हैं.'
इसके बाद सिंगर ने कहा कि कैसे एक फैन ने उन्हें कन्नड़ में गाने के लिए डिमांड की, जिसपर उन्होंने कहा कि यह मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. क्योंकि जितनी उस लड़के की उम्र होगी, उसके पैदा होने से पहले मैं कन्नड़ में गाने गा रहा हूं और वह मुझे इतनी गंदे तरीके से धमकी दे रहा था, यही वजह है जो पहलगाम में हुआ है ना, यही कारण है जो तुम लोग कर रहे हो, जो किया था ना अभी कम से कम देखो तो सामने कौन खड़ा है.'
आतंकवाद पर ऐसा क्या बोल गए सिंगर?
उन्होंने यह भी बताया कि विश्व में कहीं भी उनके परफॉर्मेंस के दौरान अगर भीड़ में एक भी कन्नड़ प्रशंसक मौजूद हो तो भी वे अपना परफॉर्मेंस करना जारी रखते हैं. सोनू निगम बोले कि 'मैं पूरी दुनिया में जहां भी जाता हूं, मैं हमेशा बोलता हूं मैं, सबको बोलता हूं मैं...14,000 दर्शकों की संख्या हमें एक आवाज आती है, 'कन्नड़'. इसलिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.'
अब सिंगर के खिलाफ ही क्यों मचा बवाल?
बताते चलें कि सोनू निगम के इतना सब कहने के बाद से लोग काफी भड़क रहे हैं. लोगों का कहना है कि सिंगर ने कन्नड़ के लोगों का अपमान किया है और सोनू निगम को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर देना चाहिए और उन्हें अरेस्ट कर लेना चाहिए.