Malyalam Actor Vishnu Prasad Dies: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विष्णु प्रसाद का गुरुवार देर रात निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और एर्नाकुलम के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टरों और परिवार की ओर से लिवर ट्रांसप्लांट की तैयारी भी चल रही थी, लेकिन इलाज के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.
उनके करीबी दोस्त और अभिनेता किशोर सत्य ने इस दुखद खबर की पुष्टि सोशल मीडिया के जरिए की. उन्होंने लिखा, 'प्रिय सभी, एक बेहद दुखद खबर... विष्णु प्रसाद अब हमारे बीच नहीं रहे. आपको बता दें कि एक्टर लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. श्रद्धांजलि... प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस असमय दुख को सहने की शक्ति मिले.'
Also Read
- पश्चिम बंगाल 10वीं की परीक्षा में बेटियों ने किया नाम रौशन, 99.43 प्रतिशत के साथ अद्रिता सरकार ने किया टॉप
- RR vs MI: आकाश मधवाल ने क्यों जोड़ा रोहित शर्मा के सामने हाथ? रितिका स्टैंड्स में थीं हैरान-Video
- India Pakistan Tension: भारत की पोस्टों को निशाना बना रहा पाकिस्तान, LoC पर ताबड़तोड़ फायरिंग; जवाबी कार्रवाई जारी
विष्णु प्रसाद ने अपने करियर में कई चर्चित मलयालम फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है. उनकी प्रमुख फिल्मों में काशी, काई एथुम दोरेथु, रनवे, मम्बाझाकालम, लायन, बेन जॉनसन, लोकराज्य आईएएस, पथाका और मराठा नाडु शामिल हैं. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने कई लोकप्रिय मलयालम टेलीविजन शोज में भी दमदार भूमिकाएं निभाई थीं. पिछले कुछ वर्षों में वे टीवी की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे.
विष्णु प्रसाद अपने पीछे दो बेटियां अभिरामी और अननिका को छोड़ गए हैं, जो बीमारी के दौरान हर वक्त उनके साथ थीं. उनके असमय निधन से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा है. इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है.फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.