Song Young Kyu Died: साउथ कोरिया के मशहूर एक्टर सोंग यंग-क्यू का 4 अगस्त 2025 को निधन हो गया. 55 वर्षीय एक्टर का शव योंगिन शहर के चेओन-गु इलाके में एक पार्क की गई कार में मिला. यह घटना उनके हालिया ड्रंक ड्राइविंग विवाद के कुछ दिनों बाद हुई, जिसके बाद उनकी मौत ने फैंस और इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. योंगिन ईस्टर्न पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन मौत का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर कोई संदिग्ध गतिविधि या सुसाइड नोट नहीं मिला है.
साउथ कोरियन एक्टर सोंग यंग-क्यू की कार में मिली लाश
सोंग यंग-क्यू ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में बच्चों के म्यूजिकल 'विजार्ड मुरेउल' से की थी. इसके बाद उन्होंने थिएटर, फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा. 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एक्सट्रीम जॉब' में चीफ चोई के किरदार ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई. यह फिल्म साउथ कोरिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इसके अलावा वह 'बिग बेट', 'नार्को-सेंट्स', 'ह्वारंग' और 'हॉट स्टोव लीग' जैसे पॉपुलर के-ड्रामों में भी नजर आए. उनकी आखिरी प्रोजेक्ट्स 'द डिफेक्ट्स' और 'द विनिंग ट्राई' थीं.
— ⁷ (@Ricarus98) August 4, 2025
सोंग यंग-क्यू का निधन उनके जून 2025 के ड्रंक ड्राइविंग विवाद के बाद हुआ. 19 जून को उन्हें योंगिन में नशे की हालत में 5 किलोमीटर तक गाड़ी चलाते पकड़ा गया था. उनके ब्लड अल्कोहल लेवल 0.08% से ज्यादा था, जिसके चलते उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया. इस घटना के बाद उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा और वह 'शेक्सपियर इन लव नाटक' और 'द डिफेक्ट्स' जैसे प्रोजेक्ट्स से हट गए. कोरियाई मीडिया के अनुसार वह इस विवाद से काफी तनाव में थे. सोंग यंग-क्यू अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं. उनके निधन ने साउथ कोरिया की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है. फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.