'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की ये एक्ट्रेस 'बिग बॉस 19' में लेगी एंट्री?
Antima Pal
2025/08/04 17:05:18 IST
कई स्टार्स के नामों पर चर्चा
इस शो में जाने वाले कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं.
Credit: social mediaजेनिफर मिस्त्री की होगी शो में एंट्री!
हाल ही में कहा जा रहा है कि तारक मेहता में नजर आने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री भी शो में नजर आएंगी.
Credit: social mediaरोशन सोढ़ी बनकर कमाया नाम
जेनिफर ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 15 साल तक रोशन सोढ़ी का किरदार निभाया था.
Credit: social mediaप्रोड्यूसर पर लगाए गंभीर आरोप
लेकिन 2023 में उन्होंने शो छोड़ दिया और प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए.
Credit: social mediaकानूनी लड़ाई में भी उलझीं एक्ट्रेस
उन्होंने असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बाजज पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिसके बाद वह कानूनी लड़ाई में भी उलझीं.
Credit: social media‘बिग बॉस 19’ के लिए नहीं किया गया अप्रोच
जेनिफर ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.
Credit: social mediaएंट्री की खबर ने फैंस को किया एक्साइटेड
'बिग बॉस 19' में उनकी संभावित एंट्री की खबर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.
Credit: social mediaजेनिफर का बेबाक अंदाज शो में मचाता धमाल
कुछ का मानना है कि जेनिफर का बेबाक अंदाज और मजबूत व्यक्तित्व शो में धमाल मचा सकता है.
Credit: social mediaएक्ट्रेस ने खुद कर दिया अफवाहों का खारिज
वहीं कुछ फैंस का कहना है कि वह शो में अपनी बात बिना डरे रख सकती हैं. लेकिन इसपर एक्ट्रेस ने खुद ही मना कर दिया.
Credit: social media