menu-icon
India Daily

Pankaj Dheer Death: पंकज धीर के निधन पर भावुक हुईं हेमा मालिनी, सोशल मीडिया पर नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Pankaj Dheer Death: महाभारत के ‘कर्ण’ और सिनेमा जगत के दिग्गज एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. बॉलीवुड शोक में डूबा है. हेमा मालिनी और ईशा देओल ने भावुक पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि पंकज धीर हमेशा सकारात्मक, सहयोगी और जीवन से भरपूर इंसान थे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pankaj Dheer Death
Courtesy: Social Media

Pankaj Dheer Death: बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. बी.आर. चोपड़ा की क्लासिक सीरीज ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अमर होने वाले पंकज धीर का बुधवार (15 अक्टूबर) को मुंबई में निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई. फिल्म जगत के कई दिग्गज कलाकारों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने अपने ‘प्रिय मित्र’ पंकज धीर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ बिताए पुराने पलों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'मैंने आज एक बहुत ही प्यारे दोस्त को खो दिया है और मैं पूरी तरह से टूट गई हूं. पंकज धीर, हमेशा इतने स्नेही, हर चीज के लिए उत्साही, एक प्रतिभाशाली एक्टर जिन्होंने महाभारत में कर्ण का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीता, जो जीवन से भरपूर थे, ने अंतिम सांस ली. कैंसर से एक साहसी लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया, जिस पर उन्होंने जीत हासिल करने का दृढ़ संकल्प किया था.'

पंकज धीर के निधन पर भावुक हुईं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने आगे कहा, 'मेरे लिए, वह हमेशा बहुत सहयोगी रहे, मैंने जो भी किया उसमें मेरा उत्साहवर्धन किया और जब भी मुझे उनकी जरूरत पड़ी, हमेशा मेरे साथ रहे. मुझे अपने जीवन में उनके निरंतर समर्थन और उपस्थिति की कमी खलेगी. मैं उनकी प्यारी पत्नी अनीता जी के लिए संवेदना व्यक्त करती हूं, जो उनके जीवन की रोशनी थीं.'

हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पंकज धीर को याद करते हुए लिखा, 'पंकज अंकल के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. एक प्यारे पारिवारिक मित्र और हमेशा खुश रहने वाले एक अद्भुत इंसान: आपको और हमारी उन मजेदार बातचीत और उसके बाद आपकी हंसी को याद करेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले. @niketan.dheer.5 और परिवार के प्रति गहरी संवेदना. ओम शांति.' ईशा के इस भावुक संदेश से साफ झलकता है कि पंकज धीर केवल इंडस्ट्री के लिए ही नहीं, बल्कि अपने करीबियों के लिए भी बेहद प्रिय व्यक्ति थे.

अंतिम संस्कार में सितारों की भीड़

पंकज धीर का अंतिम संस्कार बुधवार शाम मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया. इस मौके पर फिल्म और टीवी जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं. उनमें सलमान खान, कुशाल टंडन, मुकेश ऋषि, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जैसे कलाकार शामिल थे. सभी ने उन्हें अंतिम विदाई दी और परिवार के लिए संवेदना प्रकट की.

पंकज धीर को टीवी इतिहास के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक ‘कर्ण’ का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ में उनके अभिनय ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. उनकी गहरी आवाज, गंभीर भावनाएं और दृढ़ चरित्र ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया था.