menu-icon
India Daily

YouTube डाउन होने के बाद X पर आई मीम्स की बाढ़, देखें मजेदार रिएक्शन

YouTube Down Memes: यूट्यूब डाउन होने के बाद लोगों ने एक्स पर कई मजेदार रिएक्शन दिए. लोगों ने इसे काफी मजाकिया अंदाम में लिया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
YouTube Down Memes
Courtesy: X And Canva

YouTube Down Memes: अचानक से यूट्यूब डाउन होने से लोगों को काफी परेशानी आने लगी है. न तो वीडियो काम कर रही है और न ही म्यूजिक चल रहा है, यूजर्स को एरर मैसेज के साथ ब्लैंक स्क्रीन दिखाई दे रही है. बता दें कि इस समस्या का असर सिर्फ यूट्यूब पर ही नहीं, बल्कि यूट्यूब म्यूजिक और यूट्यूब टीवी पर भी पड़ा. लोग इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं. 

लोगों ने इसे लेकर एक्स पर अपनी रिस्पॉन्स दिए, जो काफी मजेदार हैं. कई यूजर्स ने इसे मजाकियां अंदाज में लिया, तो कई लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया. चलिए देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार पोस्ट.

लोगों ने एक्स पर दिए अपने रिएक्शन:

एक यूजर ने एक तेज चलने वाली लिफ्ट का जीआईएफ शेयर किया. मजाकिया अंदाज में कहा कि लोग यूट्यूब न चलने से दौड़कर एक्स पर आ गए हैं. 

तो दूसरे यूजर ने कहा कि "मैंने यह सोचकर अपना फोन रीस्टार्ट किया कि समस्या मेरी तरफ से है." वहीं, एक यूजर ने शेयर किया  कहा कि "YouTube ने विज्ञापन तो चला दिए, लेकिन असली वीडियो नहीं!"

एक मीम में मजाक किया गया कि एक YouTube इंजीनियर काम पर आया और पाया कि पूरी साइट ही डाउन थी.

कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि लोगों को यह एहसास ही नहीं होता है कि वो यूट्यूब पर कितना निर्भर हैं जब तक कि वह काम न करे." यह याद दिलाता है कि आज की डिजिटल दुनिया में, YouTube जैसे प्लेटफॉर्म हमारी रोजाना लाइफ का एक जरूरी अंग है.