menu-icon
India Daily

Happy Birthday Hema Malini: धर्मेंद्र के साथ पहली फिल्म में ही छा गईं थीं हेमा मालिनी, रातों रात कैसे बनीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल

Happy Birthday Hema Malini: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे यादगार ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक रही है. दोनों ने 1970 की फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ से साथ काम करना शुरू किया और फिर 35 फिल्मों में नजर आए, जिनमें से कई सुपरहिट रहीं. आइए जानते हैं उनकी पहली फिल्म से लेकर सुपरहिट जोड़ी बनने तक का पूरा सफर.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Happy Birthday Hema Malini
Courtesy: Instagram

Happy Birthday Hema Malini: बॉलीवुड में कई जोड़ियों ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है, लेकिन धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी आज भी सबसे प्यारी और चर्चित मानी जाती है. दोनों की पहली मुलाकात और साथ काम करने की शुरुआत 1970 की फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ से हुई थी. इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया बल्कि दर्शकों के दिलों में इनकी जोड़ी को अमर कर दिया.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने पहली बार एक साथ 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ में काम किया था. इस फिल्म को भाप्पी सोनी ने डायरेक्ट किया था. इसमें प्राण, राजेंद्र नाथ, हेलन, मोहन चोटी और अनवर हुसैन जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म का बजट 70 लाख रुपये था और इसने करीब 2.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो उस दौर में एक बड़ी हिट मानी जाती थी. इस फिल्म के बाद दर्शकों ने इस नई जोड़ी को बेहद पसंद किया और दोनों के बीच की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री चर्चा का विषय बन गई.

धर्मेंद्र के साथ बनी सुपरहिट जोड़ी

‘तुम हसीन मैं जवान’ की सफलता के बाद हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी लगातार दर्शकों के दिलों पर छा गई. दोनों की दूसरी फिल्म ‘शराफत’ 1970 में रिलीज हुई थी. इसके बाद दोनों ‘नया जमाना’ (1971) और फिर सुपरहिट फिल्म ‘सीता और गीता’ (1972) में नजर आए. ‘सीता और गीता’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और हेमा मालिनी की डबल रोल वाली एक्टिंग ने उन्हें बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' बना दिया.

35 फिल्मों में साथ नजर आए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ मिलकर करीब 35 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 31 फिल्मों में दोनों ने एक-दूसरे के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाया. इनमें से लगभग 20 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं.

उनकी कुछ पॉपुलर फिल्में ये है —

  •  शराफत (1970)
  •  सीता और गीता (1972)
  •  राजा जानी (1972)
  •  जुगनू (1973)
  •  दोस्त (1974)
  •  पत्थर और पायल (1974)
  •  प्रतिज्ञा (1975)
  •  शोले (1975)
  •  चरस (1976)
  •  ड्रीम गर्ल (1977)
  •  चाचा भतीजा (1977)
  •  अली बाबा और 40 चोर (1980)
  •  बगावत (1982)

फिल्म ‘शोले’ में वीरू और बसंती का किरदार आज भी लोगों की जुबान पर है. यह फिल्म बॉलीवुड इतिहास की सबसे फेमस फिल्मों में से एक मानी जाती है.

‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी का सिनेमा सफर

हेमा मालिनी, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 'ड्रीम गर्ल' कहा जाता है, अब 77 साल की हो चुकी हैं. अपने करियर में उन्होंने न सिर्फ धर्मेंद्र बल्कि शशि कपूर, जितेंद्र, संजीव कुमार, देव आनंद और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के साथ भी काम किया. हालांकि अब वे फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन राजनीति और सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रियता लगातार बनी हुई है.