menu-icon
India Daily

Sonakshi Sinha Birthday: हिट फिल्मों की सुपरहिट हीरोइन, फिल्मों के अलावा इन जगहों से भी करती हैं करोड़ों की कमाई

Sonakshi Sinha Birthday: 38वें जन्मदिन पर सोनाक्षी सिन्हा न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी बिजनेस समझ और सामाजिक योगदान के लिए भी जानी जाती हैं. फिल्मों, ब्रांड्स और निवेश से उनकी करोड़ों की कमाई उनकी मेहनत और प्रतिभा का सबूत है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sonakshi Sinha Birthday
Courtesy: Social Media

Sonakshi Sinha Birthday: ‘जूनियर शॉटगन’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. उनके अभिनय को खूब सराहा गया और उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता. इसके बाद ‘राउडी राठौर’, ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘लुटेरा’ जैसी फिल्मों ने उनकी साख को और मजबूत किया. हाल ही में वह संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी’ में फरीदन के किरदार में नजर आईं, जहां उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके अलावा, हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘काकुड़ा’ में भी उन्होंने दमदार भूमिका निभाई.

सोनाक्षी सिन्हा की कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी जाती है. पिछले तीन सालों में उनकी नेट वर्थ में 27% की बढ़ोतरी हुई है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत फिल्में हैं, लेकिन इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस वेंचर्स और रियल एस्टेट निवेश भी उनकी संपत्ति को बढ़ाते हैं. ‘हीरामंडी’ के लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये की फीस ली, जो इस सीरीज के कलाकारों में सबसे ज्यादा थी. इसके अलावा, वह हर फिल्म 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. हाल ही में एक तेलुगु फिल्म के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये लिए, जो उनकी बढ़ती डिमांड को दर्शाता है.

कहां से कमाई करती हैं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी कई बड़े ब्रांड्स की एंबेसडर हैं, जिनमें डाबर, कोलगेट, स्ट्रेक्स हेयर कलर, आसुस और एमामी बोरप्लस शामिल हैं. प्रत्येक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. इसके अलावा, उन्होंने अपना नेल ब्रांड ‘सोएज़ी’ लॉन्च किया, जो प्रेस-ऑन नेल्स ऑफर करता है. 2024 में उन्होंने गोल्ड इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ‘प्लस गोल्ड’ में भी निवेश किया और इसके ब्रांड एंबेसडर बनीं. ये बिजनेस वेंचर्स उनकी आय के महत्वपूर्ण स्रोत हैं.

सोनाक्षी का लग्जरी घर और कार कलेक्शन

सोनाक्षी का मुंबई के बांद्रा में 81 औरिएट टावर में एक समुद्र के सामने वाला आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है. उन्होंने 2023 में उसी टावर में 11 करोड़ रुपये का एक और अपार्टमेंट खरीदा. इसके अलावा, वह अपने माता-पिता के साथ जुहू में ‘रामायण’ नामक बंगले में रहती हैं, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है. उनकी कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज S350 (1.42 करोड़), BMW 6 सीरीज GT (75.90 लाख) और मर्सिडीज GLS 350d (87.76 लाख) जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.

सोनाक्षी सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म की कमाई का बड़ा हिस्सा सलमान खान के एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमन’ को दान किया था. वह पशु कल्याण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यों का समर्थन करती हैं. हाल ही में उन्होंने अभिनेता जहीर इकबाल से शादी की, और उनकी शादीशुदा जिंदगी चर्चा में रही. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स उन्हें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार करते हैं.