menu-icon
India Daily

Kapil Sharma Canada Cafe: ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद फिर खुले कैप्स कैफे के दरवाजे, कपिल शर्मा ने ऐसे किया पुलिस का धन्यवाद

Kapil Sharma Canada Cafe: कपिल शर्मा के कप्स कैफे ने गोलीबारी की घटना के बाद फिर से अपने दरवाजे खोल दिए हैं. स्थानीय पुलिस के समर्थन और कपिल के रिएक्शन ने इस घटना को एकजुटता और शांति का प्रतीक बना दिया है. 10 जुलाई 2025 को सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में कपिल शर्मा के कप्स कैफे पर हुई गोलीबारी की घटना ने सभी को झकझोर दिया था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kapil Sharma Canada Cafe
Courtesy: Social Media

Kapil Sharma Canada Cafe: कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कप्स कैफे ने गोलीबारी की घटना के बाद फिर से अपने दरवाजे खोल दिए हैं. स्थानीय पुलिस के समर्थन और कपिल के रिएक्शन ने इस घटना को एकजुटता और शांति का प्रतीक बना दिया है. 10 जुलाई 2025 को सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में कपिल शर्मा के कप्स कैफे पर हुई गोलीबारी की घटना ने सभी को झकझोर दिया था. इस घटना के बाद, सरे पुलिस सेवा के अधिकारियों ने कैफे का दौरा कर अपना समर्थन जताया, जिसने कपिल और उनके फैंस का दिल जीत लिया. 

कपिल ने इस समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेयर ब्रेंडा लॉक, @surreypoliceservice और @thekapscafe_ पर अपना प्यार और समर्थन दिखाने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया. हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं. हम सचमुच आभारी हैं.' 

फिर खुला कपिल कैफे   

गोलीबारी की घटना के बाद कप्स कैफे ने 20 जुलाई 2025 को अपने दरवाजे फिर से खोले. कपिल ने इस मौके पर अपने कर्मचारियों की हिम्मत की सराहना की और इंस्टाग्राम पर कैफे की पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, 'Proud of you team @thekapscafe_ (लाल दिल इमोजी).'  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kap’s Cafe (@thekapscafe_)

कैफे ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'हमने कप्स कैफे को गर्मजोशी, समुदाय और खुशी लाने के सपने के साथ खोला था. हिंसा का यह सपना चकनाचूर करना हृदय विदारक था, लेकिन हम हार नहीं मान रहे.' इस घटना के बावजूद, कैफे ने अपने ग्राहकों को फिर से स्वागत करने का संकल्प लिया और प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलने की घोषणा की.

कपिल शर्मा के कप्स कैफे में गोलीबारी  

सरे पुलिस सेवा के अनुसार, 10 जुलाई 2025 को तड़के 1:50 बजे (स्थानीय समय) कप्स कैफे के बाहर कई गोलियां चलने की सूचना मिली थी. पुलिस के अनुसार, उस समय कुछ कर्मचारी कैफे के अंदर मौजूद थे, लेकिन सौभाग्यवश कोई घायल नहीं हुआ. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कैफे की एक खिड़की में 10 गोलियों के निशान दिखे, जबकि एक अन्य खिड़की पूरी तरह चकनाचूर हो गई थी. कर्मचारियों ने इस घटना को 'हृदय विदारक' बताते हुए कहा कि वे इस अप्रत्याशित हमले से 'हैरान' थे. कैफे ने समुदाय और सरे पुलिस के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर जांच शुरू की.