Sonu Sood snake video: बॉलीवुड के 'मसीहा' कहे जाने वाले अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में, उन्होंने अपनी सोसाइटी में एक लंबा सांप नंगे हाथों से पकड़कर सबको हैरान कर दिया. एक वायरल वीडियो में सोनू सावधानी से सांप को थैले में डालते नजर आए. उन्होंने बताया कि यह सांप ज़हरीला नहीं था और उनकी टीम इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ देगी. सोनू ने फैंस को सलाह दी, "कृपया ऐसा खुद न करें, विशेषज्ञ की मदद लें."
उन्होंने अपने प्रशिक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें सांप पकड़ने की ट्रेनिंग मिली है. सावन के पवित्र महीने में, सोनू ने पोस्ट के साथ "हर हर महादेव" लिखा, जो भगवान शिव और उनके प्रतीक सांप से उनके आध्यात्मिक जुड़ाव को दर्शाता है. प्रशंसकों ने कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफ की, जिसमें लिखा गया, "रियल हीरो", "हर हर महादेव", "सोनू भाई इंसानों के बाद अब जानवरों को भी घर छोड़ रहे हैं."
हर हर महादेव 🔱❤️#harharmahadev🙏🌿🕉️ pic.twitter.com/u500AcrlxS
— sonu sood (@SonuSood) July 19, 2025
मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित
सोनू सूद की मानवता और परोपकारिता किसी से छिपी नहीं है. हाल ही में उन्हें प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से नवाजा गया. इस अवार्ड को उन्होंने उन अनगिनत गुमनाम नायकों को समर्पित किया, जिनमें माताएं, जो अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करती हैं, छात्र, जो पढ़ाई के लिए संघर्ष करते हैं, और वे प्रवासी, जो आशा के लिए मीलों पैदल चलते हैं.
इंस्टाग्राम पर इस गर्व के पल को साझा करते हुए सोनू ने लिखा, "यह पुरस्कार हर उस मां का है जिसने अपने बच्चे को घर ले जाने के लिए दुआ मांगी, हर उस छात्र का जो पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सका लेकिन सपने देखना नहीं छोड़ा, और हर उस प्रवासी का जिसने मीलों पैदल चलकर तय किया फिर भी विश्वास नहीं खोया. मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड पाकर आभारी और विनम्र हूं." तस्वीरों में वह अभिनेता राणा दग्गुबाती से पुरस्कार लेते और ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आए.
सोनू सूद का सिनेमाई सफर
सोनू सूद हाल ही में अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फतह' में नजर आए, जिसे उन्होंने स्वयं लिखा और निर्देशित किया. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे सितारे भी हैं. यह फिल्म उनके बहुमुखी व्यक्तित्व को दर्शाती है.
सोनू सूद: प्रेरणा का प्रतीक
सोनू सूद ने COVID-19 महामारी के दौरान अपने मानवीय कार्यों से लाखों दिल जीते. प्रवासियों को घर पहुंचाने से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद तक, उन्होंने हर कदम पर मानवता की मिसाल कायम की. उनकी यह कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज के लिए एक सबक भी है.