menu-icon
India Daily

संगीत सेरेमनी पर रोमांटिक हुए स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल, डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचा दी धूम

पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की संगीत सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं. दोनों ने रोमांटिक गानों पर डांस किया और अपनी प्यारी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत लिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Palash and Smriti Wedding -India Daily
Courtesy: Instagram

इंडियन क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी 23 नवंबर को तय है और उससे पहले उनकी संगीत नाइट की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. फैंस लगातार इनके वीडियो शेयर कर रहे हैं और इस कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री पर फिदा हो गए हैं.

संगीत सेरेमनी के कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें यह कपल पूरी तरह अपने जश्न में डूबा हुआ नजर आया. एक वीडियो में पलाश मंच पर खड़े होकर स्मृति के लिए गुलाबी आंखें जो तेरी देखी गाते दिखते हैं. उनकी आवाज और स्मृति की मुस्कान ने उस पल को बेहद खास बना दिया. 

संगीत में गुलाबी आंखें गाते दिखे पलाश मुच्छल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस दूसरे वीडियो में दोनों ने सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म सलाम ए इश्क के लोकप्रिय गाने तेनु लेके पर रोमांटिक डांस किया. डांस खत्म होने पर दोनों ने एक प्यारा सा पोज दिया जिस पर मेहमानों की तालियां और चीयरिंग गूंज उठी. यह दृश्य सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palriti 🧿❤️ (@palriti_1822)

संगीत नाइट में पलाश मुच्छल ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी स्मार्ट दिख रहे थे जबकि स्मृति ने गोल्डन शिमरी गाउन पहन रखा था. उनकी एंट्री से लेकर हर डांस तक फैंस ने तारीफों की बारिश कर दी. दोनों को लक्ष्य फिल्म के गाने अगर मैं कहूं पर भी डांस करते देखा गया. वीडियो पर लोगों ने दिल खोलकर प्यार जताया. 

बहन पलक मुच्छल की पोस्ट ने बढ़ाया रोमांस

पलाश की बहन और फेमस सिंगर पलक मुच्छल ने भी कपल के साथ एक फोटो साझा की. फोटो में स्मृति पर्पल कट आउट इंडो वेस्टर्न गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पलक ने इस फोटो का कैप्शन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रखा. उनकी पोस्ट ने भी लोगों के दिलों में और उत्साह भर दिया.

संगीत से पहले इस कपल ने अपनी सगाई का ऐलान भी बेहद स्टाइल में किया था. स्मृति ने अपनी साथियों जेमिमा रोड्रिग्स श्रेयांका पाटिल राधा यादव और अरुंधति रेड्डी के साथ मिलकर लगे रहो मुन्ना भाई के गाने समझो हो ही गया पर डांस किया था. डांस खत्म होने पर उन्होंने अपनी अंगूठी दिखाकर इस रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया. इस वीडियो पर भी लाखों लाइक्स आए और लोग इस खबर से बेहद खुश नजर आए.