इंडियन क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी 23 नवंबर को तय है और उससे पहले उनकी संगीत नाइट की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. फैंस लगातार इनके वीडियो शेयर कर रहे हैं और इस कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री पर फिदा हो गए हैं.
संगीत सेरेमनी के कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें यह कपल पूरी तरह अपने जश्न में डूबा हुआ नजर आया. एक वीडियो में पलाश मंच पर खड़े होकर स्मृति के लिए गुलाबी आंखें जो तेरी देखी गाते दिखते हैं. उनकी आवाज और स्मृति की मुस्कान ने उस पल को बेहद खास बना दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस दूसरे वीडियो में दोनों ने सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म सलाम ए इश्क के लोकप्रिय गाने तेनु लेके पर रोमांटिक डांस किया. डांस खत्म होने पर दोनों ने एक प्यारा सा पोज दिया जिस पर मेहमानों की तालियां और चीयरिंग गूंज उठी. यह दृश्य सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया.
Also Read
- किस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित की मां ने रखी थी नरेशन सुनने की शर्त? खुद डायरेक्टर ने भी पकड़ लिया था माथा
- 'इंसान को भी साफ साफ नहीं देख पाएंगे...', दिल्ली की हवा पर कृति सनोन ने दी चेतावनी
- फिर बड़े पर्दे पर रोमांस करेंगे दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर? एक्स बॉयफ्रेंड के साथ इस फिल्म में काम करेंगी एक्ट्रेस
संगीत नाइट में पलाश मुच्छल ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी स्मार्ट दिख रहे थे जबकि स्मृति ने गोल्डन शिमरी गाउन पहन रखा था. उनकी एंट्री से लेकर हर डांस तक फैंस ने तारीफों की बारिश कर दी. दोनों को लक्ष्य फिल्म के गाने अगर मैं कहूं पर भी डांस करते देखा गया. वीडियो पर लोगों ने दिल खोलकर प्यार जताया.
पलाश की बहन और फेमस सिंगर पलक मुच्छल ने भी कपल के साथ एक फोटो साझा की. फोटो में स्मृति पर्पल कट आउट इंडो वेस्टर्न गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पलक ने इस फोटो का कैप्शन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रखा. उनकी पोस्ट ने भी लोगों के दिलों में और उत्साह भर दिया.
संगीत से पहले इस कपल ने अपनी सगाई का ऐलान भी बेहद स्टाइल में किया था. स्मृति ने अपनी साथियों जेमिमा रोड्रिग्स श्रेयांका पाटिल राधा यादव और अरुंधति रेड्डी के साथ मिलकर लगे रहो मुन्ना भाई के गाने समझो हो ही गया पर डांस किया था. डांस खत्म होने पर उन्होंने अपनी अंगूठी दिखाकर इस रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया. इस वीडियो पर भी लाखों लाइक्स आए और लोग इस खबर से बेहद खुश नजर आए.