बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेरे इश्क में के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में वह धनुष के साथ फिल्म के प्रेस इवेंट में शामिल हुईं. इवेंट के दौरान कृति ने अपने दिल में छुपी हुई एक बड़ी चिंता साझा की है. दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार खतरनाक स्तर को छू रही है और इस पर एक्ट्रेस का कहना है कि अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो हालात हाथ से निकल सकते हैं.
कृति सेनन का जन्म दिल्ली में हुआ है और उन्होंने अपना बचपन वहीं बिताया है. पांच साल पहले तक भी दिल्ली की हवा उतनी खराब नहीं थी जितनी आज नजर आती है. रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 471 तक पहुंच गया जो खतरनाक श्रेणी में आता है. इसी पर बात करते हुए कृति ने कहा कि सिर्फ बोलने से अब कुछ नहीं होगा.
एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे याद है कि पहले क्या होता था और अब हालात कितने बदल चुके हैं. यह पॉल्यूशन दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और अगर इसे रोका नहीं गया तो एक दिन ऐसा आएगा जब हम अपने पास खड़े इंसान को भी साफ साफ नहीं देख पाएंगे. कृति ने कहा कि अब वक्त है कि लोग और प्रशासन गंभीर कदम उठाएं.
#WATCH | Delhi: On Air pollution, Actress Kriti Sanon says, "I don't think saying anything will help. It (pollution) is getting worse and worse. I am from Delhi, and I know what it used to be earlier, and it is getting worse. Something needs to be done to stop it; otherwise, it… pic.twitter.com/lfv2SLVLhn
— ANI (@ANI) November 22, 2025Also Read
कृति सेनन अपनी फिल्म तेरे इश्क में के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची थीं. फिल्म में उनके साथ अभिनेता धनुष नजर आएंगे. दोनों पहले भी साथ काम कर चुके हैं और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था. इवेंट में कृति ने कहा कि वह धनुष को हमेशा एक बेहद शानदार एक्टर मानती हैं.
उन्होंने कहा कि धनुष अपनी कला को समझते हैं और अपनी हर फिल्म में एक अलग गहराई लाते हैं. वह न सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि कई फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं. कृति के अनुसार धनुष के पास इतना अनुभव है कि वह हर सीन को और बेहतर बनाने में मदद करते हैं.