मुंबई: बॉलीवुड की सबसे पसंद की जाने वाली ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिर चर्चा में है. दोनों ने बचना ऐ हसीनों, यह जवानी है दीवानी और तमाशा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है और दर्शकों ने हमेशा उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा है. अब दीपिका का एक वायरल वीडियो लाइक किए जाने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह दोनों जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में फिर साथ दिख सकते हैं.
एक इन्फ्लुएंसर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह फिल्म डायरेक्टर और फिल्म मेकर से अपील करता है कि रणबीर और दीपिका को एक साथ किसी रोम कॉम में कास्ट किया जाए. वीडियो में वह कहता है कि लोग थिएटर इसलिए नहीं आ रहे क्योंकि फिल्मों में स्टार्स की केमिस्ट्री वह असर नहीं छोड़ पा रही. वह कहता है कि रणबीर और दीपिका को साथ कास्ट किया जाए तो दर्शक खुद ही थिएटर की ओर आकर्षित होंगे.
वीडियो में इन्फ्लुएंसर यह भी कहता है कि इस जोड़ी की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि उनकी एक झलक भी सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बन जाती है. ऐसे में अगर वे एक बार फिर स्क्रीन पर लौटें तो यह दर्शकों के लिए खुशी की बात होगी.
यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचा दीपिका पादुकोण द्वारा इसे लाइक करने ने. इसे देखकर फैंस में उत्साह और जिज्ञासा दोनों बढ़ गए.
रेडिट पर इस वीडियो को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है. कई यूजर्स का मानना है कि दीपिका ने इसे यूं ही लाइक नहीं किया. कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि हो सकता है यह एक संकेत हो कि दोनों किसी प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि दोनों कलाकार अगले साल के अंत तक एक फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं जिसे अयान मुखर्जी निर्देशित करेंगे. यह भी कहा गया कि रणबीर इस फिल्म को अपने बैनर के तहत प्रोड्यूस करेंगे और यह उनकी तीन फिल्मों के पैकेज में से एक होगी.
दूसरे यूजर ने यह तक लिख दिया कि यह सब एक प्रकार की सॉफ्ट लॉन्चिंग है क्योंकि रणबीर सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं. इसलिए शायद टीम ने दीपिका से यह वीडियो लाइक करवाया हो ताकि चर्चा बढ़े और माहौल तैयार हो सके.