‘झांसी की रानी’ फेम उल्का गुप्ता को उनके सांवले रंग के कारण कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. मेकर्स ने उन्हें ऑडिशन्स में काम देने से मना किया था.
Credit: Social Media
हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की स्टार हिना खान ने सांवले रंग के बावजूद टीवी पर राज किया. रंगभेद के तानों को नजरअंदाज कर उन्होंने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से फैंस का दिल जीता.
Credit: Social Media
सुंबुल तौकीर
‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर खान को सांवले रंग के कारण लीड रोल्स के लिए रिजेक्शन मिला. फिर भी, उनकी सादगी और एक्टिंग ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया.
Credit: Social Media
बरखा बिष्ट
बरखा बिष्ट को इंडस्ट्री में सांवले रंग के चलते ताने सुनने पड़े. लेकिन उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने साबित किया कि टैलेंट रंग से बड़ा होता है.
Credit: Social Media
पारुल चौहान
‘सपना बाबुल का... बिदाई’ में पारुल चौहान ने सांवले रंग को अपनी ताकत बनाया. रिजेक्शन और तानों के बावजूद उन्होंने एक्टिंग से लाखों दिलों में जगह बनाई.
Credit: Social Media
कृतिका सेंगर
‘पुनर्विवाह’ फेम कृतिका सेंगर को सांवले रंग के कारण कई बार प्रोजेक्ट्स से बाहर किया गया. लेकिन उनकी सादगी और अभिनय ने उन्हें टीवी की स्टार बना दिया.
Credit: Social Media
निया शर्मा
‘नागिन’ स्टार निया शर्मा को उनके सांवले रंग और बोल्ड इमेज के कारण रिजेक्शन झेलना पड़ा. फिर भी, उन्होंने अपने स्टाइल और टैलेंट से इंडस्ट्री में तहलका मचाया.