menu-icon
India Daily

Sky Force first song Maaye OUT: देशभक्ति को जगा देगा अक्षय कुमार की फिल्म का दिल छू लेने वाला गाना 'माये', देखें वीडियो

अक्षय कुमार की अहम किरदार वाली आगामी फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन जोरों पर शुरू हो गया है. आधिकारिक ट्रेलर ने दर्शकों के बीच धूम मचा दी है, अब साउंडट्रैक का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sky Force first song Maaye OUT
Courtesy: x

Sky Force first song Maaye OUT :अक्षय कुमार की अहम किरदार वाली आगामी फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन जोरों पर शुरू हो गया है. आधिकारिक ट्रेलर ने दर्शकों के बीच धूम मचा दी है, अब साउंडट्रैक का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. माये नाम का यह गाना दिल को छू लेने वाला देशभक्ति वाला गाना है, जिसने फैंस को अक्षय की 2019 की फिल्म केसरी की याद दिलाई है.

आज, 8 जनवरी, 2025 को स्काई फोर्स के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माये गाने को रिलीज किया है.बता दें की इस गाने को बी प्राक ने गाया है, तनिष्क बागची ने संगीत दिया है और मनोज मुंतशिर ने इसके बोल लिखे हैं. यह गाना देश के लिए लड़ने और अपनी जान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि है. इस म्यूजिक वीडियो में अक्षय कुमार, वीर, सारा अली खान और निमरत कौर के इमोशनल सीन हैं. इस गाने को फिल्म की 'आत्मा' बताया गया है. यह आपमें देशभक्ति की भावना और देश के प्रति गौरव की भावना जगाने का वादा करता है. 

गाने पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही गाना रिलिज हुआ फैंस गाने की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में कूद गए. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तनिष्क बागची - आपने इस बार कमाल कर दिया. आपकी यह बात मुझे बहुत पसंद है,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'इस गाने पर पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर लिखा हुआ है.' कुछ लोगों को अक्षय कुमार की फिल्म केसरी और तेरी मिट्टी गाने की भी याद आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'केसरी वाइब्स,' एक और ने लिखा, 'तेरी मिट्टी के बाद, अब माये 🇮🇳 अक्षय और बी प्राक.' एक कमेंट में लिखा था, 'आखिरकार बॉलीवुड से एक बेहतरीन देशभक्ति गाना.' कई लोगों ने लाल दिल और आग वाले इमोजी बनाए.

स्काई फोर्स के बारे में

स्काई फोर्स को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ, कलाकारों में नवोदित वीर, सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे. फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने किया है. स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के दौरान दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी.