menu-icon
India Daily

सिवाकरथिकेयन की फिल्म 'पराशक्ति' ने किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार, दूसरे दिन छापे इतने नोट

सुधा कोंगारा की फिल्म 'पराशक्ति' जिसमें शिवकार्तिकेयन, श्रीलीला, रवि मोहन और अथर्वा मुख्य भूमिकाओं में हैं, को सीबीएफसी से अंतिम समय में मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म को सकारात्मक समीक्षाएं मिलीं और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. हालांकि यह 'अमरन' और 'मधरसी' को टक्कर नहीं दे पाई.

antima
Edited By: Antima Pal
सिवाकरथिकेयन की फिल्म 'पराशक्ति' ने किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार, दूसरे दिन छापे इतने नोट
Courtesy: x

मुंबई: सुधा कोंगारा निर्देशित पीरियड ड्रामा 'पराशक्ति' ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस जारी रखा है. फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 51 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. प्रोडक्शन हाउस डॉन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर यह अपडेट शेयर किया, जिसमें लिखा- 'पाथब्रेकिंग थ्रू द नंबर्स, वर्ल्डवाइड - 51 करोड़ फॉर Parasakthi एट द बॉक्स ऑफिस.' 

'पराशक्ति'ने किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार

फिल्म 10 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले दिन भारत में नेट कलेक्शन 12.5 करोड़ रहा, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 27 करोड़ के आसपास था. दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन फिर भी मजबूत रहा. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में दो दिनों का नेट कलेक्शन 22.6 करोड़ से 22.65 करोड़ तक पहुंचा, जबकि ग्रॉस ₹26.9 करोड़ है. ओवरसीज से 16 करोड़ के करीब कमाई हुई, जिससे कुल वर्ल्डवाइड 43 करोड़ से ऊपर पहुंचा, लेकिन मेकर्स ने 51 करोड़ का आंकड़ा बताया है.

फिल्म में सिवाकरथिकेयन लीड रोल में हैं, जहां वे 1960 के दशक के मद्रास में सेट एंटी-हिंदी इंपोजिशन आंदोलन की कहानी में दो भाइयों में से एक का किरदार निभा रहे हैं. यह राजनीतिक एक्टिविज्म, फैमिली लॉयल्टी और सोशल स्ट्रगल पर आधारित है. कास्ट में श्रीलीला (तमिल डेब्यू), रवि मोहन (एंटागोनिस्ट), अथर्वा और अन्य कलाकार हैं. फिल्म को CBFC से आखिरी समय में 25 कट्स के बाद क्लियरेंस मिला, जिसके कारण रिलीज में थोड़ा ड्रामा हुआ. पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं, जहां परफॉर्मेंस, डायरेक्शन और थीम की तारीफ हुई, लेकिन कुछ क्रिटिक्स ने मिक्स्ड फीडबैक दिया.

फिल्म का बजट करीब 140-150 करोड़

फिर भी पोंगल सीजन में कोई बड़ा क्लैश न होने (विजय की 'जना नायगन' पोस्टपोन) से फायदा हुआ. हालांकि फिल्म 'अमरन' (2024) को नहीं तोड़ पाई, जिसने दो दिनों में वर्ल्डवाइड ₹68 करोड़ कमाए थे. सिवाकरथिकेयन की पिछली फिल्म 'मधरासी' से भी यह कम है, लेकिन 'अयालान' से बेहतर ओपनिंग है. फिल्म का बजट करीब 140-150 करोड़ बताया जा रहा है. ओवरसीज में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, खासकर तमिल डायस्पोरा से. अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा और पोंगल हॉलिडे में ग्रोथ हुई, तो फिल्म ₹100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.