menu-icon
India Daily

'बिग बॉस OTT' विजेता एल्विश यादव फैंस से घिरे, नेटिजन्स बोले 'सिस्टम हैंग हो गया'- देखें वायरल वीडियो

लॉन्च इवेंट के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद एल्विश यादव को प्रशंसकों ने घेर लिया. बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता को सुरक्षित उनकी कार तक पहुंचाया गया, जबकि इस अफरा-तफरी के वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गए.

antima
Edited By: Antima Pal
'बिग बॉस OTT' विजेता एल्विश यादव फैंस से घिरे, नेटिजन्स बोले 'सिस्टम हैंग हो गया'- देखें वायरल वीडियो
Courtesy: x

मुंबई: यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी है. 12 जनवरी 2026 को सोमवार को ईस्ट दिल्ली में एक स्टोर लॉन्च इवेंट के दौरान एल्विश को फैंस ने इतना घेर लिया कि सीन पूरी तरह आउट ऑफ कंट्रोल हो गया. भारी पुलिस और सिक्योरिटी के बावजूद हजारों फैंस सड़कों पर जमा हो गए, सिर्फ एक झलक पाने के लिए.

'बिग बॉस OTT' विजेता एल्विश यादव फैंस से घिरे

वीडियो में दिख रहा है कि एल्विश को पुलिस ऑफिसर्स और उनके बॉडीगार्ड्स ने घेरकर सुरक्षित तरीके से उनकी कार तक पहुंचाया. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उन्हें मुश्किल से रास्ता बनाना पड़ा. एल्विश ने शांत रहकर हाथ हिलाए और फैंस को स्माइल दी, लेकिन सिक्योरिटी टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी. शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ और एल्विश सुरक्षित अपनी कार में बैठकर निकल गए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yash (@theunique_.11)

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. नेटिजन्स ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- 'सिस्टम हैंग हो गया आज तो एल्विश भाई का भी', एक यूजर ने कमेंट किया- 'भाई गली है, मैनेजमेंट कुछ नहीं कर सकता, एल्विश का इवेंट अब सिर्फ ग्राउंड में पॉसिबल है.' कई लोगों ने उनकी पॉपुलैरिटी की तारीफ की और कहा कि 'राव साहब का जलवा अलग लेवल का है.' कुछ ने इसे हाल की सेलेब्स की भीड़ वाली घटनाओं से जोड़ा, जैसे निधि अग्रवाल, सामंथा रुथ प्रभु और अमिताभ बच्चन के साथ हुआ था.

एल्विश की फैनबेस है भारी तादाद में

एल्विश यादव, जो यूट्यूब पर करोड़ों सब्सक्राइबर्स के साथ 'राव साहब' के नाम से मशहूर हैं, बिग बॉस OTT 2 जीतने के बाद से और ज्यादा पॉपुलर हो गए. उनके रोस्ट वीडियोज, व्लॉग्स और बिंदास अंदाज ने युवाओं में खास जगह बनाई है. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग इतनी दीवानगी वाली है कि छोटे-छोटे इवेंट्स भी बड़े स्टेडियम जैसे लगते हैं. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एल्विश की फैनबेस कितनी मजबूत है.