'द राजा साब' से पहले इन फिल्मों में विलेन बनकर तबाही मचा चुके हैं संजय दत्त
एक्टर का लुक फैंस को आया पसंद
इस फिल्म में उनका डरावना और पावरफुल लुक फैंस को काफी एक्साइटेड कर रहा है.
इससे पहले भी विलेन बनकर जीते दिल
लेकिन संजय दत्त ने विलेन बनकर पहले भी कई बार स्क्रीन पर तबाही मचाई है.
नेगेटिव रोल्स हमेशा रहे यादगार
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, उनके नेगेटिव रोल्स हमेशा यादगार रहे हैं.
'खलनायक' का किरदार नहीं भूले फैंस
सबसे पहले बात 'खलनायक' की. सुभाष घई की इस फिल्म में संजय दत्त ने बलराम प्रसाद उर्फ बल्लू का रोल निभाया था.
कांचा चीना को देख खड़े हुए रोंगटे
'अग्निपथ' में संजय दत्त ने कांचा चीना का किरदार निभाया. इस अंदाज में वे इतने डरावने लगे कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए.
विलने बनकर साउथ में भी छाए
साउथ में एंट्री 'KGF: Chapter 2' से हुई. कन्नड़ सुपरहिट में संजय दत्त ने अधीरा का रोल प्ले किया.
फैंस हुए थे दीवाने
फिर 'Leo' में थलपति विजय के सामने एंथनी दास के रूप में.
रूथलेस परफॉर्मेंस दर्शकों को पसंद आया
लोकेश कनागराज की इस तमिल फिल्म में उनका रूथलेस और इंटेंस परफॉर्मेंस फैंस को पसंद आया.
हर एक किरदार में छोड़ी छाप
'पानीपत' में अहमद शाह अब्दाली, 'शमशेरा' में दारोगा शुद्ध सिंह और 'वास्तव' में गैंगस्टर रघु शामिल हैं.