menu-icon
India Daily

Sitaare Zameen Par: सेंसर बोर्ड ने 'सितारे जमीन पर' में बदले कई डायलॉग्‍स और शब्‍द, PM मोदी का एक कोट जोड़ने के लिए कहा

फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, लेकिन रिलीज से पहले फिल्म में कुछ बदलाव किए जाएंगे. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने निर्माताओं को निर्देश दिए हैं कि वे फिल्म में माइकल जैक्सन के उल्लेख को हटाकर 'लवबर्ड्स' शब्द का उपयोग करें.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sitaare Zameen Par
Courtesy: social media

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, लेकिन रिलीज से पहले फिल्म में कुछ बदलाव किए जाएंगे. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने निर्माताओं को निर्देश दिए हैं कि वे फिल्म में माइकल जैक्सन के उल्लेख को हटाकर 'लवबर्ड्स' शब्द का उपयोग करें और शुरुआती डिस्क्लेमर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक उद्धरण जोड़ें. ये बदलाव फिल्म को यू/ए 13+ सर्टिफिकेट दिलाने के लिए जरूरी बताए गए हैं.

 सेंसर बोर्ड ने 'सितारे जमीन पर' में बदले कई डायलॉग्‍स और शब्‍द

सीबीएफसी की समीक्षा समिति ने 16 जून, 2025 को फिल्म की जांच की और कुछ दृश्यों में संशोधन की सलाह दी. एक दृश्य में 'बिजनेस वुमन' शब्द को हटाकर लिंग-निष्पक्ष 'बिजनेस पर्सन' शब्द का इस्तेमाल करने को कहा गया. इसके अलावा एक अन्य सीन में माइकल जैक्सन का जिक्र हटाकर 'लवबर्ड्स' शब्द जोड़ा गया है, ताकि संदर्भ को अधिक सामान्य और उपयुक्त बनाया जा सके. साथ ही बोर्ड ने फिल्म की शुरुआत में पीएम मोदी के एक प्रेरणादायक उद्धरण को शामिल करने का निर्देश दिया है, जो दर्शकों को सकारात्मक संदेश देगा.

शिक्षा और समावेशिता जैसे मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में करेगी फिल्म

'सितारे जमीन पर' आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' से प्रेरित है, लेकिन यह एक नई कहानी लेकर आ रही है. फिल्म में आमिर एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं, जो डिस्लेक्सिया से जूझ रहे बच्चों की मदद करता है. यह फिल्म शिक्षा और समावेशिता जैसे मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है. सीबीएफसी के बदलावों का मकसद फिल्म को सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए उपयुक्त बनाना है.

PM मोदी का एक कोट जोड़ने के लिए कहा

आमिर खान की फिल्में हमेशा से अपनी संवेदनशील कहानियों और सामाजिक संदेशों के लिए जानी जाती हैं. इस बार भी दर्शकों को 'सितारे जमीन पर' से ऐसी ही उम्मीदें हैं. हालांकि सेंसर बोर्ड के निर्देशों ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है. कुछ लोग इसे रचनात्मक स्वतंत्रता पर अंकुश मान रहे हैं, तो कुछ इसे सामाजिक संदर्भ के लिए जरूरी बदलाव बता रहे हैं. अब देखना यह है कि ये बदलाव फिल्म की कहानी और प्रभाव को कैसे आकार देंगे.