Sitaare Zameen Par Advance Booking: 'सितारे जमीन पर' की एडवांस बुकिंग शुरू, ओपनिंग डे पर अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे आमिर खान?
'सितारे जमीन पर' 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का आध्यात्मिक सीक्वल है. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है, जो 2018 की स्पैनिश फिल्म 'चैंपियन्स' का रीमेक है. इसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट खिलाड़ियों की टीम को ट्रेनिंग देता है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदार में हैं.

Sitaare Zameen Par Advance Booking: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. खास बात यह है कि आमिर ने इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज न करने का फैसला किया है, ताकि दर्शक सिनेमाघरों में जाकर फिल्म का आनंद लें. इसके लिए उन्होंने टिकट की कीमतें भी किफायती रखी हैं. मुंबई में फिल्म के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 130 रुपये और सबसे महंगे टिकट की कीमत 1820 रुपये है.
'सितारे जमीन पर' की एडवांस बुकिंग शुरू
'सितारे जमीन पर' 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का आध्यात्मिक सीक्वल है. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है, जो 2018 की स्पैनिश फिल्म 'चैंपियन्स' का रीमेक है. इसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट खिलाड़ियों की टीम को ट्रेनिंग देता है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदार में हैं.
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन शुरुआती आंकड़े उम्मीद से कम हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन के लिए अब तक करीब 39,000 टिकट बिक चुके हैं, जिनसे लगभग 1.03 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. अगर ब्लॉक सीट्स को शामिल करें, तो यह आंकड़ा 3.61 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में सबसे ज्यादा स्क्रीनिंग्स हैं और फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
एक्टर ने ठुकराई 120 करोड़ रुपये की ओटीटी डील
आमिर ने फिल्म को सिनेमाघरों तक सीमित रखने के लिए 120 करोड़ रुपये की ओटीटी डील ठुकरा दी. उनका मानना है कि अच्छी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती हैं. इसके लिए उन्होंने टिकट कीमतें कम रखने के साथ-साथ थिएटर्स को निर्देश दिए हैं कि सुबह 9 बजे से पहले शो न हों और ब्लॉकबस्टर प्राइसिंग न अपनाई जाए. सिंगल-स्क्रीन थिएटर्स में केवल यह फिल्म दिखाई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकें.
Also Read
- Son Of Sardaar 2: मूछों पर ताव देते हुए अजय देवगन का धांसू अवतार, 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
- Sunjay Kapur Funeral: आज होगा करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार, दोनों बच्चों के साथ दिल्ली रवाना हुईं एक्ट्रेस; Video
- Abhishek Bachchan Post: 'सब दे दिया अपनों के लिए...', किस दर्द से गुजर रहे हैं अभिषेक बच्चन? पोस्ट में छलका दर्द