Son Of Sardaar 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर अपने धांसू अंदाज में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, जिसमें अजय मूंछों पर ताव देते हुए देसी ठाठ में नजर आ रहे हैं. इस लुक ने फैंस के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है, जो अगले महीने यानी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
मूछों पर ताव देते हुए अजय देवगन का धांसू अवतार
2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' एक ब्लॉकबस्टर हिट थी, जिसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की तिकड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अब इसका सीक्वल और भी भव्य और मजेदार होने का वादा करता है. अजय देवगन इस बार न केवल जस्सी के किरदार में वापसी कर रहे हैं, बल्कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा के साथ मिलकर कहानी को नया रंग दे रहे हैं.
फर्स्ट लुक पोस्टर में अजय का रग्ड और पावरफुल अवतार देखने लायक है. पगड़ी, मूंछें और पारंपरिक पंजाबी लुक में वे एकदम जस्सी की तरह छाए हुए हैं. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'जस्सी का ताव फिर से लौटा है, तैयार रहो सरदारों!' इसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
फिल्म की शूटिंग पंजाब, लंदन और स्कॉटलैंड के खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है, जो कहानी में देसी और विदेशी तड़के का मिश्रण लाएगी. खबरों की मानें तो इस बार कहानी में एक्शन, कॉमेडी और इमोशन्स का जबरदस्त डोज होगा. अजय देवगन के अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर और संजय दत्त नजर आने वाले है, हालांकि पूरी स्टारकास्ट का खुलासा अभी बाकी है.
25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'हम वापस आ रहे हैं और इस बार और भी धमाकेदार अंदाज में!' फैंस इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म अजय के फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा होगी.