Sunjay Kapur Funeral: पॉपुलर बिजनेसमैन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को लंदन में पोलो खेलते समय हुआ था. 53 वर्षीय संजय कपूर की मौत हार्ट अटैक से हुई, जिसकी वजह एक मधुमक्खी का डंक बताया जा रहा है. आज 19 जून को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर शाम 5 बजे होगा. इसके बाद 22 जून को ताज पैलेस होटल में दोपहर 4 से 5 बजे तक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा.
आज होगा करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार
करिश्मा कपूर अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी हैं. संजय के परिवार की ओर से जारी शोक संदेश में उनकी मां रानी सुरिंदर कपूर, पत्नी प्रिया सचदेव और उनके बच्चों सैफीरा और अजैरियस के साथ-साथ समायरा और कियान के हस्ताक्षर भी हैं. यह नोट गुरु ग्रंथ साहिब के एक उद्धरण के साथ शेयर किया गया है.
बता दें कि संजय कपूर ऑटोमोबाइल कंपनी सोना कॉम्स्टार के चेयरमैन थे और एक उत्साही पोलो खिलाड़ी थे. उन्होंने प्रिंस विलियम के साथ भी पोलो खेला था. उनके निधन की खबर से बिजनेस, बॉलीवुड और पोलो समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई. संजय की अमेरिकी नागरिकता के कारण उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में कानूनी औपचारिकताओं की वजह से देरी हुई.
2017 में संजय ने प्रिया से की थी तीसरी शादी
करिश्मा और संजय की शादी 2003 में हुई थी, लेकिन 2016 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद भी दोनों अपने बच्चों के लिए आपस में अच्छा रिश्ता बनाकर रखते थे. संजय ने अपनी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव से 2017 में शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा अजैरियस है. संजय के निधन से पहले उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक व्यक्त करने वाली थी. उनकी अचानक मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया. करिश्मा के परिवार से करीना कपूर, सैफ अली खान और मलाइका अरोड़ा ने भी इस दुखद समय में उनका साथ दिया.