Abhishek Bachchan Post: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'हाउसफुल 5' की सफलता के लिए सुर्खियों में हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है और दर्शकों ने अभिषेक की कॉमेडी और अभिनय की जमकर तारीफ की है. लेकिन इस बीच अभिषेक का एक नया सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है.
किस दर्द से गुजर रहे हैं अभिषेक बच्चन? पोस्ट में छलका दर्द
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'कभी-कभी खुद से मिलने के लिए सबसे पहले लापता होना पड़ता है. मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं. जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं." इस पोस्ट ने न केवल फैंस का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं भी शुरू कर दीं.
कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, सब से "missing" होना पड़ता है। pic.twitter.com/OfzZHKgwyW
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) June 18, 2025
'हाउसफुल 5' की धूम और अभिषेक की वापसी
'हाउसफुल 5' एक मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अभिषेक बच्चन के साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, संजय दत्त, और जैकलीन फर्नांडिस जैसे सितारे नजर आए हैं. फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर आधारित है, जिसमें कॉमेडी, सस्पेंस और थ्रिल का तड़का है. अभिषेक की कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. यह फिल्म उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि बन गई है, क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही भारत में 127 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और विश्व स्तर पर 186 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
पोस्ट के पीछे का मतलब क्या?
अभिषेक का यह पोस्ट उनके निजी जीवन और भावनाओं को दर्शाता है. "मैं लापता होना चाहता हूं" जैसे शब्दों ने फैंस को सोच में डाल दिया है. कुछ का मानना है कि यह उनकी मानसिक स्थिति या जीवन के प्रति उनके दृष्टिकोण को दर्शाता है, जबकि कुछ इसे उनकी आने वाली कोई नई फिल्म से जोड़कर देख रहे हैं. यह पोस्ट ऐसे समय में आया है, जब अभिषेक और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं. हालांकि दोनों ने हाल ही में अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मनाई और बेटी आराध्या के स्कूल इवेंट में साथ नजर आए, जिससे इन अफवाहों पर कुछ हद तक विराम लगा.
शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में आएंगे नजर
'हाउसफुल 5' की सफलता ने अभिषेक के करियर को नई उड़ान दी है. उनकी यह फिल्म नौ साल बाद उनकी पहली बड़ी हिट मानी जा रही है. इसके अलावा वह जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में भी नजर आएंगे. अभिषेक की यह वापसी उनके फैंस के लिए खुशी की बात है, क्योंकि उनकी पिछली फिल्में जैसे घूमर और मनमर्जियां बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थीं.